देश का सबसे बड़ा पुल होगा SAIL के स्टील से तैयार
नई दिल्लीः सरकारी स्टील कंपनी सेल ने कहा कि असम में लोहित नदी के ऊपर बने देश के सबसे लंबे पुल, धोला-सादिया, में लगा 90 फीसदी स्टील उसने मुहैया कराया है. इस पुल का उदघाटन शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला ये पुल 9.15 किलोमीटर लंबा है. इस पुल में करीब 30 हजार टन स्टील सेल का लगा. इस स्टील में टीएमटी, स्ट्रक्चरल और प्लेट्स शामिल है. इस पुल का काम निजी क्षेत्र और सरकार के साझा उपक्रम के जरिए 2011 में शुरु हुआ. ये पुल मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 3.55 किलोमीटर लंबा है. अभी तक मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को देश का सबसे लंबा पुल माना जाता रहा है.
सेल पूर्वोत्तर की कई दूसरी परियोजनाओं के लिए भी स्टील मुहैया करा चुकी है. इसमें बोगीबील रोड-रेल पुल के अलावा एनटीपीसी की 750 मेगावाट की बिजली परियोजना और केमेंग में 600 मेगावाट की हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना शामिल है.