Real Sector Sector: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के नोएडा (Noida) में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में एक और बड़ी लैंड डील हुई है. रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी काउंटी ग्रुप (County Group) ने नोएडा में 450 करोड़ रुपये में 28 एकड़ का प्लॉट खरीदा है. काउंटी ग्रुप इस प्लॉट पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट (Luxury Housing Project) डेवलप करेगी.
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस से खरीदा प्लॉट
दिल्ली एनसीआर के प्रॉपर्टी बाजार में बूम देखने को मिल रहा है. हाउसिंग डिमांड बढ़ने के चलते 2022 में पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिली है. हाउसिंग डिमांड बढ़ा है तो मौके का फायदा उठाने के लिए काउंटी ग्रुप ने एम्बियंस ग्रुप की इस जमीन को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस से खरीदा है. इंडियाबुल्स ने एम्बियंस ग्रुप पर बकाये कर्ज की वसूली करने के लिए इस प्लॉट को बेचा है. काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी ने डील की पुष्टि करते हुए बताया कि जमीन के रजिस्ट्री भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि काउंटी ग्रुप इस जमीन पर हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए नोएडा अथॉरिटी के सभी बकाये रकम का भुगतान कर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए मंजूरी हासिल करेगी.
काउंटी ग्रुप करेगी लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप
काउंटी ग्रुप खरीदे गए इस जमीन पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करेगी. आपको बता दें एबीए कॉर्प के प्रोमोटर्स ने 2019 में काउंटी ग्रुप की स्थापना की थी. ग्रेटर नोएडा में कंपनी ने अपना पहला हाउसिंग प्रोजेक्ट 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लॉन्च किया था.
2022 में दिल्ली-एनसीआर में बड़े जमीन के सौदे
दिल्ली एनसीआर में मौजूदा वर्ष में रियल एस्टेट सेक्टर में कई बड़ी जमीनों की डील हुई है. एलन ग्रुप ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड से द्वारका एक्सप्रेसवे 580 करोड़ रुपये में प्लॉट खरीदा है जिसपर हाउसिंग के साथ कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप किया जाएगा. एलन ग्रुप (Elan Group) ने 200 करोड़ रुपये में एम्बियंस ग्रुप से 200 करोड़ में गुड़गांव में प्लॉट खरीदा है. बीते महीने गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा में 12.4 एकड़ के दो प्लांट के लिए 377 करोड़ रुपये में बोली लगाकर हासिल की है. M3M ग्रुप ने नोएडा में 827.41 करोड़ रुपये में 13 एकड़ का प्लॉट ऑक्शन में हासिल किया है.
ये भी पढ़ें
RBI Monetary Policy: आरबीआई ने 0.35% बढ़ाकर 6.25 फीसदी किया रेपो रेट, आम आदमी को झटका, बढ़ जाएगी EMI