Pharma Stocks Amid Omicron: दिसंबर 2021 में जैसे कोरोना वायरस ( Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ( Omicron) आया वैसे ही शेयर बाजार में गिरावट शुरु हो गई. निवेशक बिकवाली करने लगे. दिसंबर के दूसरे तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार में मायूसी थी. लेकिन ये मायूसी जल्द ही चमक में तब्दील हो गई. शेयर बाजार में 19 दिसंबर के बाद से खरीदारी का माहौल शुरू हुआ. 2022 के अबतक के नौ ट्रेडिंग सेशन में 8 सेशन में बाजार हरे निशान में बंद हुआ जबकि कोरोना की तीसरे लहर आने की बात की जा रही है. रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन शेयर बाजार में भारी तेजी है.
फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी
शेयर बाजार में तेजी के हवा देने का काम कर रही फार्मासुटिकल्स और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स. इस सेक्टर में लगातार तेजी बनी हुई है और निवेशक इस सेक्टर के शेयर की खरीदारी कर रहे हैं. जबकि कोरोना के दूसरे लहर के खत्म होते ही दोनों सेक्टर के शेयरों में बारी बिकवाली देखी जा रही थी. निफ्टी फार्मा की बात करें तो एक महीने में इंडेक्स में 4.60 फीसदी की तेजी आई है. ओमिक्रोन के आने से 3 महीने पहले निफ्टी फार्मा 13000 पर कारोबार कर रहा था जो अब 14,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
हेल्थकेयर कंपनियों के शेयर्स में तेजी
बात करें दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला की 924 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और बीते एक महीने में सिप्ला ने 3.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. डॉ रेड्डी के शेयर की बात करें ये 4730 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर में बीते एक महीने में 2.86 फीसदी की तेजी आई है. सन फार्मा का शेयर 865 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और एक महीने इस शेयर में 2.77 फीसदी की तेजी आई है.
Aurobindo Pharma का शेयर 717.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा और इसमें एक महीने में 3.85 फीसदी की तेजी आई है. कोरोना महामारी के इस लहर के आने का बड़ा फायदा डैगनॉस्टिक और हॉस्पिटल चेन चनाने वाली कंपनियों के शेयर्स में देखने को मिला है. Dr Lal PathLabs का शेयर 3706 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और एक महीने में इसमें 8 फीसदी तेजी आई है. Lauras Lab का शेयर 523 रुपये पर ट्रेड कर रहा है एक महीने में दो फीसदी की तेजी आई है. Narayana Hrudayalaya's का शेयर 636 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और एक महीने में इस शेयर 11.21 फीसदी की तेजी आई है.
शेयर बाजार के जानकारों का हमेशा से मानना है रहा है कि जब बाजार में अनिश्चितता रहती है तो ऐसे में फार्मा हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश सबसे सुरक्षित माना जाता है. यही वजह है कि कोरोना के तीसरे लहर के आने के बाद से हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
DA Hike: पेंशनधारकों को बड़ी राहत, जल्द क्रेडिट की जाएगी उनके पेंशन खाते में इस भत्ते के पैसे!