Marriage Season Trade Affected: कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के असर के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है. नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू वैसे ही लागू हो चुका है ऐसे में कोरोना ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है 14 जनवरी को मकर सक्रांति के बाद से शादियों के सीजन के दूसरे चरण के दौरान बड़े कारोबार का सपना पाले बैठे थे. शादियों को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: Pension Scheme: पति-पत्नी को सलाना 10,000 रुपये पेंशन देने वाली मोदी सरकार की पेंशन योजना से 3.68 करोड़ लोग जुड़े, आपने एनरोलमेंट कराया या नहीं!


कोरोना से व्यापारी परेशान
देश भर में दूसरे चरण के शादियों के इस सीजन में लगभग 30 लाख से ज्यादा शादियों के जरिये लगभग 4  लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यापार होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन कोरोना के तीसरे वेव के बाद कोविड पाबंदियों के चलते घटकर केवल डेढ़ लाख करोड़ ही होने का अनुमान है जिससे व्यापारियों में निराशा है. ट्रेडर्स की संस्था  कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा की अकेले दिल्ली में इस सीजन में लगभग ढाई लाख से ज्यादा शादियों होने का अनुमान था जिसके चलते बड़े कारोबार का अनुमान था जो घट गया है क्योंकि दिल्ली में अब शादियों में केवल 20 व्यक्तियों को आमंत्रित करने की सीमा तय कर दी गई है. देश के अन्य राज्यों में कहीं 50 या केवल सौ लोगों के शादियों में शामिल होने की अनुमति दी गई है. इसी प्रकार से कई अन्य प्रतिबन्ध भी शादियों से सम्बंधित गतिविधियों पर लगाए गए हैं जिसके कारण शादियों के सीजन में होने वाले बड़े व्यापार पर लअसर पड़ना लाजिमी है. 


ये भी पढ़ें: Public Privident Fund(PPF): बजट में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश की लिमिट को सलाना 3 लाख रुपये किया जाए, चार्टेड अकाउंटेंड की संस्था ने दिया सुझाव


रोजगार पर भी पड़ेगा असर 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की जनवरी से लेकर मार्च के तीन महीनों में लगभग 17 मुख्य शादी मुहूर्त है  जिसके जरिये दिल्ली सहित देश भर में बैंक्वेट हाल, होटल, खुले लॉन, फार्म हाउस एवं शादियों के लिए अन्य अनेक प्रकार के स्थान पूरी तरह तैयार थे.  प्रत्येक शादी में सामान की खरीदारी के अलावा अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़ा व्यापार मिलता है जिसमें टेंट डेकोरेटर, फूल की सजावट करने वाले लोग, क्राकरी, कैटरिंग सर्विस, ट्रेवल सर्विस, कैब सर्विस, स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बारात के लिए घोड़े, बग्घी, लाइट वाले सहित अन्य अनेक प्रकार की सर्विस के लिए बड़े व्यापार की संभावना होती है. इवेंट मैनज्मेंट भी एक बड़े व्यापार के रूप में उभरा है. कोविड संक्रमण में तेजी आने के बाद अब इन सब वर्गों में व्यापार काफी घट जाएगा और बड़ी संख्या में जिन लोगों को अस्थायी रोजगार मिलता था वो भी बेहद कम होगा.