खुदरा महंगाई दर में फिर गिरावटः जनवरी में घटकर 3.17% हुई
![खुदरा महंगाई दर में फिर गिरावटः जनवरी में घटकर 3.17% हुई Cpi Decreased In January Once Again Came At 3 17 Percent खुदरा महंगाई दर में फिर गिरावटः जनवरी में घटकर 3.17% हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/18080329/inflationin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः महंगाई के मोर्चे पर लोगों के लिए राहत की खबर आई है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर में फिर से गिरावट दर्ज की गई है और ये 3.17 फीसदी हो गई है. जबकि दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी से घटकर 3.41 फीसदी रही थी. इस तरह नोटबंदी के बाद से लगातार रिटेल महंगाई में गिरावट देखी जा रही है. वहीं संशोधित आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में कोर रिटेल महंगाई दर 5.08 फीसदी पर रही है.
इस बार खाने पीने के सामान की महंगाई दर में रिकॉर्ड गिरावट के चलते खुदरा महंगाई दर यानी सीपीआई (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) में अच्छी खासी गिरावट आई है. इससे पहले 12 जनवरी को आए सीपीआई महंगाई के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई थी. खाने पीने के सामान की खुदरा महंगाई दर जनवरी में 0.53 फीसदी रही थी जबकि दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसदी रही थी. इस तरह दिसंबर से जनवरी के दौरान खाने-पीने के सामान के दामों में रिकॉर्ड गिरावट आई है जिससे महंगाई घटी है.
इन वस्तुओं की कीमतें हुईं कम
- महीने दर महीने आधार पर जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर घटकर -15.62 फीसदी रही है जबकि दिसंबर में -14.59 फीसदी रही थी.
- जनवरी में फ्यूल, लाइट की महंगाई दर घटकर 3.42 फीसदी रही है जबकि दिसंबर में 3.77 फीसदी रही थी.
- महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर घटकर 4.71 फीसदी रही है जबकि दिसंबर में 4.88 फीसदी रही थी.
- जनवरी में अनाजों और उत्पादों की महंगाई दर मामूली घटकर 5.23 फीसदी रही है जबकि दिसंबर में इनकी दर 5.25 फीसदी रही थी.
- महीने दर महीने आधार पर दालों की -6.62 फीसदी रही वहीं दिसंबर में ये महंगाई दर -1.57 फीसदी रही थी.
- जनवरी में दूध और उत्पादों की महंगाई दर दिसंबर के 4.40 फीसदी के मुकाबले जनवरी में 4.23 फीसदी रही है.
- जनवरी में चीनी और मिठाईयों की महंगाई दर घटकर 18.69 फीसदी रही है जो कि दिसंबर में 21.06 फीसदी दर्ज की गई थी.
#Retailinflation eases to 3.17 per cent in January from 3.41 per cent in December.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)