Retail Inflation Data: खुदरा महंगाई दर घटकर 5 फीसदी के नीचे आ गई है. मार्च 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई है जो कि फरवरी 2024 में 5.09 फीसदी रही थी. खाद्य महंगाई दर में भी मार्च महीने में कमी आई है और ये फरवरी 2024 के 8.66 फीसदी के मुकाबले घटकर 8.52 फीसदी पर आ गई है.
5 फीसदी के नीचे आई महंगाई दर
सांख्यिकी मंत्रालय ने शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को मार्च 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई है जो कि फरवरी 2024 में 5.09 फीसदी रही थी. मार्च 2023 में 5.66 फीसदी खुदरा महंगाई दर रही थी. खुदरा महंगाई दर में कमी आई है साथ ही मार्च महीने में खाद्य महंगाई दर में भी गिरावट आई है और ये 9 फीसदी के नीचे जा फिसला है. खाद्य महंगाई दर मार्च महीने में 8.52 फीसदी रही है जो कि फरवरी 2024 में 8.66 फीसदी रही थी. मार्च 2023 में खाद्य महंगाई दर 4.79 फीसदी रही थी.
दालों की महंगाई कर रही परेशान
खाद्य महंगाई दर में भले ही कमी आई है लेकिन साग-सब्जियों और दालों में महंगाई अभी भी तेज बनी हुई है. साग-सब्जियों की महंगाई दर मार्च 2024 में 26.38 फीसदी रही है जो फरवरी 2024 में 30.25 फीसदी रही थी. इसमें मामूली कमी आई है. दालों की महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है और ये मार्च में 18.99 फीसदी रही है जो कि फरवरी में 18.90 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 7.90 फीसदी रही है जो कि फरवरी में 7.60 फीसदी थी. मसालों की महंगाई दर 11.43 फीसदी रही है जो कि फरवरी में 13.51 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 2.67 फीसदी रही है जो कि फरवरी में 4.83 फीसदी रही थी. तो चीनी की महंगाई दर 6.73 फीसदी और अंडो की महंगाई दर 9.59 फीसदी रही है.
आरबीआई के टोलरेंस बैंड से महंगाई दर है दूर
खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आ चुका है हालांकि ये आरबीआई के टोलरेंस बैंड 4 फीसदी से अभी ज्यादा बना हुआ है. मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि क्लाइमेट चेंज और वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ सप्लाई - चेन की चुनौती बनी हुई है जिसके चलते खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर पैनी निगाह रखने की जरुरत है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI