Integrated Pension Portal: पेंशनर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल, जानें डिटेल्स
Ease of Living: केंद्र सरकार का पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर विभाग देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी कर इस पोर्टल को बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है.
Integrated Pension Portal: पेंशनधारकों (Pensioners) के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल ( Integrated Pension Portal) बनाने पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार का पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) विभाग देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India) के साथ साझेदारी कर इस पोर्टल को बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है.
केंद्र सरकार का मानना है कि Department of Pension & Pensioners’ Welfare (DoPPW) और एसबीआई के मौजूदा पोर्टल को आपस में लिंक कर इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल ( Integrated Pension Portal) बनाये जाने की जरुरत है जिससे पेंशनर्स को आसानी से सभी सेवाएं मुहैया कराई जा सके. माना जा रहा है कि इस पोर्टल के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ( Digital Life Certificate) और फेस ऑथंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology ) पेंशन धारकों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. साथ ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने को लेकर होने वाली मुश्किलें आसान हो सकती है.
दरअसल राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार के पेंशनर्स को पेंशन वितरण को लेकर पेंशन पॉलिसी रिपॉर्म और डिजिटाइजेशन को लेकर चर्चा की गई. जिसमें एसबीआई के फील्ड अधिकारी भी शामिल हुए. इनकम टैक्स के मामलों को लेकर पेंशनर्स से जुड़े मुद्दे और डिजिटल माध्यम से Annual Life Certificates के जमा करने पर भी चर्चा हुई. ऐसे ही पेंशन जारी करने वाले दूसरे बैंकों के साथ भी जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाने की योजना है.
दरअसल हर वर्ष पेंशनभोगियों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाणपत्र जमा (Jeevan Pramaan Patra) जमा कराना होता है वर्ना उनकी पेंशन पर रोक लगा दी जाती है. अगर तय डेडलाइन से पहले लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कर देते हैं तो पेंशन चालू रहती है वर्ना पेंशन खाते में नहीं आता है. जिससे पेंशन पर निर्भर पेंशनभोगियों की मुश्किलें बढ़ जाती है.
इस तरह ऑनलाइन जमा करें जीवन प्रमाणपत्र जमा
-जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम (Online Life Certificate Submission) से जमा कर सकते हैं.
-इसके लिए आप https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद बायोमेट्रिक और ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
-इसके बाद आप ईमेल आईडी (Email ID) या ऐप (App) की मदद से अपना लाइफ सर्टिफिकेट Submit कर दें.
इस तरह भी ऑफलाइन जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
आप डोर स्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) एलायंस या पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सेवा की मदद से भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. आप एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग से आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते वक्त इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-मोबाइल नंबर (Mobile Number)
-बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details)
-पेंशन मंजूरी डॉक्यूमेंट्स
ये भी पढ़ें