Free Airport Lounge Access: अगर आपके पास है ये कार्ड, तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री फ्री, देखें कैसे मिलेगी सुविधा
आपके Credit Card और Debit Card से आप International और Domestic Airports के लाउंज में मुफ्त एंट्री ले सकते हैं.
Cards to Get Airport Lounge Access: आप जब भी हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट (Airport) पहुंचते है, तो कई बार आप समय से पहले पहुंच जाते होंगे. अब उस समय आपको इंटरनेट के साथ अपना टाइम बिताना अच्छा लगता है. आप भी चाहते है कि आपको एयरपोर्ट लाउन्ज में एक्सेस (Airport Lounge Access) की सुविधा मिले तो ये खबर आपके काम की साबित होगी.
फ्री में करें लाउंज एक्सेस
अगर आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री में करने का मौका मिले और तो आप इसे नहीं छोड़ेंगे. आपको बता दे कि आपके वॉलेट में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से आप इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Domestic Airports) के लाउंज में मुफ्त एंट्री ले सकते हैं. साथ ही इसके कई फायदे आपको मिलते हैं.
ये मिलती है सुविधा
एयरपोर्ट पर मिलने वाली लाउंज एक्सेस की सुविधा में आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं. यहां आप फ्री न्यूज़ पेपर और मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री-वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाउंज में आने के बाद आप तनावमुक्त रह सकते है. अगर आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइटों के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आती है.
क्रेडिट-डेबिट कार्ड का करें इस्तेमाल
अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो हो सकता है कि आपको कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश मिल जाए. कई कंपनियां अपने ग्राहकों को फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा दे रही हैं. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Cards) और प्रीमियम क्रेडिट कार्डों (Premium Credit Cards) पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है.
ये कार्ड्स दे रहे है फ्री लाउंज की सुविधा
- Cashback SBI Card : आपको 999 रुपये के रिन्यूअल चार्ज के साथ मिलता है. साथ ही आपको (तिमाही में एक बार) भारत में सालाना 4 एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस की सुविधा देता है.
- Flipkart Axis Bank Credit Card : कार्ड होल्डर को साल भर में 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. इस कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपये है.
- ACE Credit Card: यह 999 रुपये के एनुअल फीस के साथ आता है. कार्ड होल्डर को सालाना 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.
- HDFC Bank Millennia Debit Card: इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है. इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
- HDFC Bank Millennia Credit Card: यह 1000 रुपये के रिन्यूअल चार्ज के साथ आपको मिलता है. आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. एक तिमाही में अधिकतम 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
- ICICI Coral RuPay Credit Card: यह कार्ड आपको 500 रुपये के एनुअल फीस के साथ मिलता है. कार्ड होल्डर एक तिमाही में एक बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम आज चढ़े, जानें कितनी महंगी हुई चांदी, कहां पहुचा सोने का रेट