Credit Card: क्रेडिट स्कोर स्कोर खराब है तो ऐसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानें क्या है नियम
Bank Credit Card: कोई भी बैंक उन्हीं लोगों को क्रेडिट कार्ड देती है जिनका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है. ऐसे में जिनका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है, वो एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.
Credit Card Against FD: देश में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड से ही बिल भरते हैं. इसका उपयोग शॉपिंग, बिजली बिल, पानी बिल के अलवा अलग-अलग जगहों किया जाने लगा है. कोई भी बैंक उन्हीं कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड देती है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है. वैसे लोग जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, वो भी क्रेडिट कार्ड बनावा सकते हैं. ऐसे लोग एफडी (FD) के बदले क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.
वैसे लोग जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है, उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड एफडी द्वारा सक्योर्ड होता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एसबीएम बैंक (India) अपने एफडी के साथ यह सुविधा दती है. ज्यादातर मामलों में क्रेडिट कार्ड की लिमिट एफडी के 80% से 90% तक होता है. अगर कार्ड होल्डर मंथली क्रेडिट चार्ज नहीं दे पाते हैं तो बैंक उस स्थिति में कनेक्टेड एफडी को रिडीम कर सकता है. एफडी कार्ड के बदले क्रेडिट कार्ड पर टैक्स और चार्जेज अनसिक्योर्ड कार्ड की तुलना में सस्ते होते हैं.
एसबीआई कार्ड उन्नति (SBI Card Unnati)
- चार साल तक एसबीआई कार्ड उन्नति पर कोई चार्ज नहीं लगता है. पांचवें साल से इस पर 499 रुपये प्रतिवर्ष देने होते हैं.
- यह कार्ड होल्डर के एफडी के 25,000 या इससे अधिक रुपये के साथ इश्यू किया जाता है.
ICICI इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (ICICI Instant Platinum Credit Card)
- जल्दी और फ्री क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प है.
- इसमें कोई ज्वाइनिंग या वार्षिक चार्ज नहीं लगता है.
Axis Bank Insta Easy Credit Card (एक्सिस बैंक इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड)
- इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड में FD डिपॉजिट अमाउंट का 80% तक क्रेडिट लिमिट के रूप में उपलब्ध रहता है.
- अगर कोई भी बकाया राशि नहीं है तो 50 दिनों के लिए फ्री क्रेडिट होता है.
बीओबी एश्योर क्रेडिट कार्ड (Bank of Baroda Assure credit card)
- इससे इमरजेंसी के समय क्रेडिट लिमिट का 100% तक विड्रॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Airfare Shoots Up: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने पर कटेगी जेब, टूरिस्ट स्पॉट्स के हवाई किराये में जबरदस्त उछाल!