Credit Cards Industry: देश में क्रेडिट कार्ड बेस (Credit Card Base) में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. मई 2024 में देश में कुल आउटस्टैंडिंग क्रेडिट कार्ड्स की संख्या बीते साल के समान महीने के मुकाबले 17.7 फीसदी के उछाल के साथ 103.3 मिलियन पर जा पहुंचा है. इस अवधि में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के क्रेडिट कार्ड बेस में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. मई महीने में 7.6 लाख क्रेडिट कार्ड्स जोड़े गए हैं जो कि अप्रैल के 7.4 लाख से ज्यादा है. हालांकि मार्च में 10.2 लाख क्रेडिट कार्ड बेस जोड़े गए थे. 


18% बढ़ा क्रेडिट कार्ड बेस


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) ने डिजिटल पेमेंट ट्रैकर जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में आउटस्टैंडिंग क्रेडिट कार्ड बेस में पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में साल दर साल 17 फीसदी का उछाल आया है.  देश में क्रेडिट कार्ड बेस 10 करोड़ के ऊपर 103.3 मिलियन हो चुकी है. मई में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सबसे ज्यादा 289100 कार्ड जोड़े हैं इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) की बारी आती है.    


1.65 लाख करोड़ मई में खर्च 


मई 2024 में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में मई 2023 के मुकाबले 17 फीसदी का उछाल आया है और ये 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है. अप्रैल 2024 के मुकाबले इसमें 5 फीसदी की तेजी आई है और बीते तीन सालों में सीएजीआर (CAGR) बेसिस पर क्रेडिट कार्ड से किए जाने खर्च में 47 फीसदी का उछाल आया है. क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग में सभी बैंकों का शेयर देखें तो एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक की 19.4 फीसदी, एसबीआई कार्ड्स की 16 फीसदी, एक्सिस बैंक की 11.6 फीसदी की हिस्सेदारी है.  


कार्ड पर औसत खर्च रहा फ्लैट  


रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक क्रेडिट कार्ड से हर महीने औसतन किया जाने वाला खर्च मई 2024 में फ्लैट रहा है. अप्रैल महीने के मुकाबले मई में 4 फीसदी क्रेडिट कार्ड स्पेडिंग बढ़ी है लेकिन मई 2023 के मुकाबले स्पेडिंग फ्लैट रही है. एक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन की संख्या औसतन 3.8 हो गई है लेकिन टिकट साइज घटकर 4500 रुपये रह गया है. जनवरी 2024 के बाद से ही फेस्टिव सीजन के अभाव और एसेट क्वालिटी मुद्दों के चलते कार्ड से किए जाने वाले औसतन खर्च में कमी आई है. जून और जुलाई में भी यही हालत रहने के आसार हैं. आने वाले महीनों में फेस्टिव सीजन आने के बाद सुधार देखने को मिल सकती है.    


ये भी पढ़ें 


Swiggy के मुकाबले तेज गति से ग्रोथ दिखा रही Zomato, CLSA ने बढ़ाया स्टॉक का टारगेट प्राइस