Credit Card Alert: पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में बहुत तेजी से बदलाव आए हैं. ऐसे में एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. कोरोना महामारी के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट में जबरदस्त उछाल देखा गया है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद कर रहा है. आजकल लोग इन कार्डों का इस्तेमाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), बिल पेमेंट (Bill Payment) आदि चीजों के लिए खूब कर रहे हैं. 


इस कारण आजकल के लोगों में खासकर युवाओं में क्रेडिट कार्ड का चलन काफी बढ़ गया है. लोग अपना जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड (Credit Card Buying) खरीदते हैं. कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) अपनी जरूरत के हिसाब से होनी चाहिए. बाद में ग्राहक चाहें तो बिल का पेमेंट (Credit Card Bill)  EMI की छोटी-छोटी किस्तों में भी कर सकते हैं. 


आजकल क्रेडिट कार्ड पर कंपनियां अलग-अलग तरह की कई ऑफर्स (Credit Card Offers) भी रखती है इस फायदा भी ग्राहकों को मिलता है. वैसे तो क्रेडिट कार्ड बहुत फायदेमंद चीज है लेकिन, इसके जरिए फ्रॉड (Credit Card Fraud) के मामलों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  (Reserve Bank of India) ने ग्राहकों से कहा है कि वह कुछ चीजों का पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए न करें, वरना उन्हें बाद में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में- 


क्रेडिट कार्ड से इन चीजों के पेमेंट पर है रोक
आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act), 1999 फेमा के नियमों के मुताबिक आप Forex Trading, कॉल बैक सर्विसेज के लिए पैसे जमा करना, लॉटरी की टिकट खरीदने के लिए, सट्टेबाजी में पैसा लगाना, घोड़े की रेस में पैसा लगाना या किसी तरह के जुए के लिए पैसा लगाना बिल्कुल मना है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रतिबंधित मैगजीन की खरीद करना भी गलत है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इन चीजों के लिए करते हैं तो बैंक आप पर कार्रवाही कर सकती हैं और आपका कार्ड वापस ले सकती है. क्रेडिट कार्ड से संबंधित रूल के बारे में एसबीआई (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है.  


ये भी पढ़ें-


Online Pension Facility: अब घर बैठे ऐसे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर


PPF में निवेश की सीमा को इस तरह कर सकते हैं दोगुना, टैक्स सेव करने के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न