Credit Card Late Fees: अगर क्रेडिट कार्ड (Credir Card) के बिल के पेमेंट में देरी होती है तो बैंक या कार्ड प्रोवाइडर कंपनी आपसे लेट फीस (Late Fees) वसूल करती हैं. हाल ही में ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट की फीस में बदलाव कर दिया है. क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य फाइनेंशियल सुविधाओं के लेट फीस में भी इजाफा किया गया है.
ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सुविधाओं के चार्ज में हल्की बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव 10 फरवरी 2022 से लागू होगा. बैंक ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.
ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड की लेट फीस बढ़ेगी
ICICI Bank ने कहा है कि अगर उसके क्रेडिट कार्ड पर कुल बकाया 100 रुपये से कम है तो उस पर लेट फीस नहीं ली जाएगी. 100 रुपये से 500 रुपये के बीच बकाये पर लेट फीस का 100 रुपये चार्ज लगेगा. 501 रुपये से 5000 रुपये के बकाया पर 500 रुपये लेट फीस देना होगी. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक का लेट पेमेंट है तो उस पर 750 रुपये लेट फीस और 25,000 रुपये तक के बकाया पर 900 रुपये लेट फीस देनी होगी. इसके अलावा बैंक ने घोषणा की है कि 50,000 या उससे ज्यादा बकाया बिल के लिए बैंक 1200 रुपये लेट चार्ज के रूप में वसूल करेगा.
किन कार्ड की नहीं बदली लेट फीस
ICICI बैंक ने बताया है कि Emerald Credit Card को छोड़कर अन्य सभी क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले लेट फीस में इजाफा किया गया है.
ICICI बैंक के अन्य चार्ज जानें
ICICI Bank ने सभी कैश एडवांस के लिए सभी कार्डों पर 2.50 फीसदी का ट्रांजैक्शन फीस वसूलने का फैसला लिया है जो कम से कम 500 रुपये होगा. चेक और ऑटो-डेबिट पेंमेंट फेल होने पर आईसीआईसीआई बैंक ने कुल बकाये का 2 फीसदी या न्यूनतम 500 रुपये का चार्ज वसूलने का फैसला लिया है.
यहां आप जान सकते हैं कि ICICI Bank के अलावा भी अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड के नॉन पेमेंट या लेट पेमेंट पर कितनी लेट फीस चार्ज कर रहे है.
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के 50,000 रुपये से ज्यादा के लेट हो चुके बकाए पर 1300 रुपये का चार्ज वसूल रहा है.
SBI कार्ड भी 50,000 रुपये से अधिक के बकाए पर 1300 रुपये का चार्ज वसूल रहा है.
Axis बैंक 50 हजार रुपये से ज्यादा के लेट पेमेंट पर 1000 रुपये लेट फीस चार्ज कर रहा है
ये भी पढ़ें
FD Rates: HDFC बैंक के ग्राहकों को FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानिए बैंक की नई दरों के बारे में
Budget 2022: घर से दफ्तर का काम करने वाले वेतनभोगियों के लिए बजट में टैक्स छूट का ऐलान संभव