Credit Card Limit: आज के समय में लगभग हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. हर किसी को अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का अंदाजा होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए खरीदारी वगैरह की जाती है. हालांकि, कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट को घटा देता है. इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर दे दी जाती है. यह जानकर आपको हैरानी होती होगी कि आखिर बैंक ने अचानक से ऐसा क्यों किया, तो इसकी कई सारी वजहें हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 


वक्त पर नहीं चुका पा रहे लोग क्रेडिट कार्ड से लिया लोन


अक्सर बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट तभी घटाता है, जब ग्राहक कई दफा कार्ड के बकाए भुगतान में देरी करते हैं. इन्हें बैंक एक रिस्की ग्राहक के तौर पर देखता है. बैंक को ऐसा लगता है कि शायद आपके पास बकाए का भुगतान करने के लिए उतने पैसे नहीं है इसलिए वह क्रेडिट कार्ड की लिमिट को घटा देता है.


TransUnion Cibil की एक डेटा से क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट में भारी बढ़ोतरी होने का पता चला है, जो मार्च 2023 में 1.6 फीसदी से बढ़कर जून 2024 तक 1.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है.


इनमें इजाफा आमतौर पर Buy Now, Pay Later (BNPL) स्कीम या ई-कॉमर्स साइट्स पर लुभावने इंस्टॉलमेंट की वजह से हुआ है. रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि भारत में क्रेडिट कार्ड बकाए की राशि जून 2024 तक बढ़कर 2.7 ट्रिलियन रुपये हो गया है, जो मार्च 2024 में 2.6 ट्रिलियन और मार्च 2023 में 2 ट्रिलियन रुपये था. इससे साफ पता चलता है कि समय के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड से लोन लेने का चलन बढ़ा है, जिसका समय पर भुगतान करने से लोग चूक रहे हैं. 


कार्ड के यूटिलाइजेशन रेश्यो का रखें ध्यान


बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तभी मेंटेन करेगा, जब आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा. अगर आप बार-बार उधार के पैसे लौटाने से चूक जाते हैं, तो बैंक खराब क्रेडिट स्कोर के चलते आपके कार्ड की लिमिट को घटा देता है.


इसी के साथ हमेशा कोशिश करें कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट जितनी है उसका 30 फीसदी तक ही उपयोग करें. जब आप कार्ड लिमिट के 70 फीसदी या उससे अधिक उपयोग कर लेते हैं, जो आप रिस्की जोन में आ जाते हैं. इसे यूटिलाइजेशन रेश्यो कहते हैं, जो कम से कम हो तो ही अच्छा है. 


कार्ड लिमिट घटने पर करें ये काम


इसके अलावा, जब आप एक साथ कई सारे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगते हैं, तो बैंक आपको एक रिस्की यूजर मानने लगता है. बैंक को लगता है कि आप कर्ज पर अधिक निर्भर रहते हैं. ऐसी स्थिति में भी बैंक कार्ड लिमिट घटा सकता है.


हालांकि, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. अगर बैंक की तरफ से आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को घटा दिया जाता है, तो सबसे पहले आप कस्मटर केयर पर कॉल कर अपना सही कारण बताए कि क्यों आप कर्ज का भुगतान करने से चूक गए हैं. आप चाहें तो बैंक से कार्ड लिमिट बढ़ाने की फिर से रिक्वेस्ट कर सकते हैं और साथ ही उन गलतियों का ध्यान रखें जिनसे कार्ड की लिमिट घट सकती है.  


Jobs In 2025 : युवाओं के लिए खास है 2025, प्राइवेट सेक्टर में होने वाली है बंपर हायरिंग