मौजूदा जीवन शैली में क्रेडिट कार्ड जरूरी हो सकता है. कई मौकों पर यह बड़ा कारगर साबित होता है. शॉपिंग, ट्रैवलिंग से लेकर तमाम छोटी-बड़ी वित्तीय जरूरत में इसका इस्तेमाल लोग करते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड की कैटेगरी अलग-अलग होती है.अपनी जरूरत के हिसाब से ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए.


बेसिक क्रेडिट कार्ड


इस तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उन लोगों के मुफीद होता है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनकी सालाना फीस अमूमन कम होती है और एक वाजिब क्रेडिट लिमिट भी होती है. हालांकि इसमें रेगुलर फीचर्स होते हैं. ऐसे कार्ड से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा बेनिफिट नहीं मिलता.


शॉपिंग क्रेडिट कार्ड


ये कार्ड लाइफस्टाइल सामानों की खरीदारी करने पर मिलने वाली छूट पर आधारित होते हैं. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड रेगुलर खरीदारी करने वालों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. खास तौर पर उनके लिए जो अपने खर्च का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करना चाहते हैं. शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से खरीदारी या ट्रांजेक्शन पर छूट का फायदा आप पार्टनर स्टोर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी में मिलता है. इसके जरिये कैशबैक, डिस्काउंट वाउचर का फायदा मिलता है.


सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड


ये क्रेडिट कार्ड आपको एफडी के बदले में मिलता है. अगर आप भविष्य में क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान में कोई डिफॉल्ट करते हैं तो बैंक आपकी एफडी बंद कर देता है. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट एफडी के 85% के बराबर रखते हैं. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड आम क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है और साथ ही एफडी पर आपको ब्याज भी मिलता रहता है.


को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड


कुछ क्रेडिट कार्ड एयरलाइन, होटल, स्टोर या अन्य ब्रांड्स के साथ अपनी ब्रांडिंग करते हैं. बैंक इन ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश करते हैं. जब आप पार्टनर ब्रांड्स पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको एक्सट्रा रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक मिलता है.


क्या आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने जा रहे हैं? ये सावधानियां रखें, होगा भरपूर फायदा


कार कंपनियों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा फेस्टिवल सीजन, बिक्री ने पकड़ी तेज रफ्तार