Credit Card Offers: इन क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर्स और रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, क्या ये आपके पास हैं?
Credit Card: बता दें कि HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आया है. इसके यूज से आप इंश्योरेंस, यूटिलिटी, शिक्षा और किराये पर हर 150 रुपये पर आपको 4 पॉइंट्स मिलेंगे.
Credit Card Best Offers: भारत में पिछले कुछ सालों में तेजी से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बढ़ा है. ऐसे में लोग भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे हैं. कई बैंक और कंपनियां ग्राहकों (Customers) को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देती रहती है. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते वक्त क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसके अलावा लोग मॉल में शॉपिंग, रेस्टोरेंट का खाना, मनोरंजन आदि में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कई तरह के लाभ उठा सकते हैं.
मार्केट में आजकल कई क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन्स (Credit Card Options) आ गए जिसमें हमें खुद के लिए बेस्ट ऑप्शन खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है. तो चलिए हम आपको क्रेडिट कार्ड के बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप तरह-तरह के बेनेफिट्स उठा (Credit Card Benefit) सकते हैं.
HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड पर मिलते है ये ऑफर्स
आपको बता दें कि HDFC Regalia क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आया है. इसके यूज से आप इंश्योरेंस, यूटिलिटी, शिक्षा और किराये पर हर 150 रुपये पर आपको 4 पॉइंट्स मिलेंगे. इन रिवॉर्ड प्वॉइंट्स (Reward Points) का इस्तेमाल आप बाद में फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking), होटल बुकिंग (Hotel Booking), वाउचर, गिफ्ट (Gift) और प्रोडक्ट्स आदि पर यूज कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड से एयरपोर्ट लॉन्ज का एक्सेस भी ले सकते हैं. इसमें 12 भारतीय एयरपोर्ट है और 6 विदेशी. वहीं इस कार्ड की सालाना फीस है 2,500 रुपये.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजिस्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Bank Digismart Credit Card) पर मिलते है ये ऑफर्स
इस कार्ड के जरिए आपको ग्रोफर्स (Grofers) पर 10 फीसदी और जोमैटो (Zomato) पर महीने में पांच ट्रांजैक्शन में छूट का ऑफर मिलता है. इसके अलावा टिकट बुकिंग पर भी इस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट और तिमाही में एक बार अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की बुकिंग कराते समय 10,000 रुपये तक या 10 प्रतिशत की छूट मिलती है. वहीं देश में होटल बुकिंग पर एक तिमाही में 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाता है. इस कार्ड की सालाना फीस है 588 रुपये.
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए निवेश की है ये बेस्ट स्कीम, मिलेगा ज्यादा रिटर्न और टैक्स छूट में फायदा
एक्सिस बैंक (Axis Bank) Ace क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
अगर आप एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड के जरिए Google Pay का इ्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा Swiggy, Zomato, Ola पर आपको कैशबैक की सुविधा मिलेगी. इन कैशबैक से आप 4 घरेलू लॉन्ज और 400 से ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट्स (Passenger Restraunts) पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट (Discount Offers of Credit Card) ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PF Account में कितने पैसे जमा हैं? ऐसे चुटकियों में करें घर बैठे चेक