Credit Card: मई में लोगों ने जमकर की क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, अगर आपने भी की तो जान लें ये जरूरी बात!
Credit Card Update: इस समय लोगों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card Payment) का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश में मई के दौरान क्रेडिट कार्ड से भुगतान बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
![Credit Card: मई में लोगों ने जमकर की क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, अगर आपने भी की तो जान लें ये जरूरी बात! Credit card payment in may 2022 credit card login 1.13 lakh crore paid through credit cards Credit Card: मई में लोगों ने जमकर की क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, अगर आपने भी की तो जान लें ये जरूरी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/5db6a41de55c84f29dd423c1ee1f02cb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Credit Card in May 2022: क्रेडिट कार्ड आज के समय में ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. इस कार्ड के जरिए आप बिना पैसों के सामान खरीद सकते हैं. इस समय लोगों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card Payment) का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश में मई के दौरान क्रेडिट कार्ड से भुगतान बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो एक महीने पहले यानी अप्रैल में 1.05 लाख करोड़ रुपये था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
आरबीआई ने जारी किए आंकड़े
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंथली आधार पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान में वृद्धि आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत है. रिजर्व बैंक ने बताया कि आलोच्य माह के दौरान 7.68 करोड़ क्रेडिट कार्डधारकों ने ऑनलाइन माध्यम से सामान खरीदने के लिए 71,429 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है जबकि पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन के जरिये कार्ड स्वाइप करके 42,266 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कर रहे खरीदारी
आपको बता दें क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट के लेन-देन की मात्रा मई में 11.5 करोड़ रही, जो ऑफलाइन या पीओएस मशीने के जरिये 12.2 करोड़ थी. आंकड़ों के मुताबिक, यह रुख दर्शाता है कि क्रेडिट कार्डधारक ऑफ़लाइन माध्यम की तुलना में ऑनलाइन मंचों के जरिये औसतन अधिक मूल्य के लेनदेन कर रहे हैं.
20 लाख नए क्रेडिट कार्ड हुए जारी
क्रेडिट कार्डधारकों ने ऑनलाइन खरीदारी पर अप्रैल के दौरान 65,652 करोड़ रुपये जबकि पीओएस मशीनों के जरिये 39,806 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके अलावा मई के दौरान 20 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुए. अप्रैल में क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या 7.51 करोड़ थी. रिजर्व बैंक के मार्च में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध हटाने के बाद एचडीएफसी बैंक के पास मई में सबसे अधिक 1.72 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)