क्रेडिट कार्ड का समय पर पेमेंट न किया तो जानें कितनी लगती है पेनल्टी
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को कई बार इसके ड्यू पेमेंट को समय पर न करने पर लगने वाली पेनल्टी के बारे में पता नहीं होती. यहां पर हम इससे जुड़ी जानकारी आपको दे रहे हैं.
![क्रेडिट कार्ड का समय पर पेमेंट न किया तो जानें कितनी लगती है पेनल्टी Credit Card Payment instructions, know about them here क्रेडिट कार्ड का समय पर पेमेंट न किया तो जानें कितनी लगती है पेनल्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02164342/Debit-Card.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Credit Card: आजकल कैश पेमेंट के बजाय डिजिटल मनी यानि डेबिट कार्ड और क्रेडिट के साथ-साथ वॉलेट मनी का इस्तेमाल पर जोर है. लॉकडाउन के समय आरबीआई ने भी डिजिटल ट्रांजेक्शन्स करने पर जोर दिया है जिससे नोटों के आदान प्रदान से बचा जा सके और कोरोना के खतरे से बचा जा सके. हालांकि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है और यहां हम उन्ही बातों को बताने जा रहे हैं.
जानते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
- क्रेडिट कार्ड की समय पर पेमेंट ना करने पर ट्रांसजेक्शन के दिन से ड्यू डेट तक इंटरेस्ट लगना शुरू हो जाता है. सालाना पेनल्टी के तौर पर ब्याज 30 से 40 फीसदी तक लगता है.
- आप सिर्फ फैशन के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें. बहुत जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर नहीं कर पाते या आपको कार्ड की पेमेंट करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आपको कार्ड वापस कर देना चाहिए.
- ये भी ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना समझदारी नहीं है, ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है. सामान्य पेमेंट के लिए आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें.
- ये ध्यान रखें, क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय पर ना होने पर आपकी स्कोर रेटिंग भी घट जाती है जिससे आपको बाद में लोन लेने में समस्या आ सकती है.
- बहुत सारे क्रेडिट कार्ड ना रखें, इससे भी आपकी स्कोर रेटिंग कम होती है.
- आजकल बैंक कई तरह के ऑफर्स क्रेडिट कार्ड लेते समय देते हैं लेकिन इन ऑफर्स के चक्कर में ज्यादा न पड़ें और अपनी जरूरत के हिसाब से ही क्रेडिट कार्ड को रखें.
जानिए रेलवे के ई-टिकट कैंसिलेशन चार्ज के नियमों के बारे में, ऐसे बच सकते हैं ज्यादा चार्ज देने से
कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स को भारी झटका, जुलाई में अब तक के निचले स्तर पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)