UPI Credit Card Link: क्रेडिट कार्ड के बिना भी केवल यूपीआई से कर सकते हैं पेमेंट, जानें कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का तरीका
UPI: NPCI ने हाल ही में एक फीचर पेश किया है जिसके जरिए आप अपने बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इसमें भी पेमेंट का प्रोसेस बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह ही होता है.
How to Link RuPay Credit Card with UPI: बदलते वक्त के साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आजकल लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करना बेहद पसंद कर रहे हैं क्योंकि बाद में वह बिल का पेमेंट ईएमआई (EMI Payment) के जरिए भी कर सकते हैं. वैसे तो क्रेडिट कार्ड बड़े काम की चीज है लेकिन इसे हर समय पहले कैरी करना पड़ता था. मगर अब आप बिना क्रेडिट कार्ड कैरी किए भी इसके जरिए पेमेंट कर सकते हैं. अगर कोई यूजर अपने यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक कर देता है तो वह उसके जरिए आसानी से बिना क्रेडिट कार्ड के भी पेमेंट कर सकता है. यह पेमेंट प्रोसेस डेबिट कार्ड (Debit Card) की तरह ही होगा.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक फीचर पेश किया है जिसके जरिए आप अपने बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. इसमें भी पेमेंट का प्रोसेस बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह ही होता है. आपको केवल रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करना होगा. आइए हम आपको इसका आसान प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.
BHIM यूपीआई से करना होगा लिंक
NPCI ने हाल ही में यह फीचर लॉन्च किया है जिसमें रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भीम यूपीआई ऐप से लिंक करने की परमिशन मिली है. इसके जरिए आप केवल भीम यूपीआई (BHIM UPI) ऐप से ही क्रेडिट कार्ड से पैसे पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं है. आप पहले की तरह QR कोड स्कैन करके आसानी से क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनकर फिर पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं. शुरुआती दौर में आरबीआई फिलहाल कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ही यह सुविधा दे रहा है. यह बैंक है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) के कस्टमर्स को यूपीआई से रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक करने की सुविधा मिल रही है.
जानें क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का प्रोसेस-
- यूजर सबसे पहले आप अपने यूपीआई ऐप (UPI App) को ओपन करें.
- आगे Card ऑप्शन को चुनें.
- आगे आपको Add Card ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे अपने क्रेडिट कार्ड के सभी डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, CVV नंबर आदि डिटेल्स फिल करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यूपीआई ऐप में दर्ज करें.
- आपका कार्ड वेरीफाई हो जाएगा. इसके बाद पेमेंट करते वक्त आपको यूपीआई में क्रेडिट कार्ड का भी ऑप्शन दिखने लगेगा.
- अब आप चाहे तो UPI ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-