सावधान! मार्केट में आया नया Credit Card Scam, आपके हां कहते ही CIBIL Score का हो जाएगा बेड़ा गर्क
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एक तरह के छोटे लोन की तरह होता है. अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट का बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर डाल सकता है.
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल आज के समय में बहुत आम है. ज्यादातर नौकरी पेशा लोगों के पास आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. हालांकि, इससे जुड़े कई स्कैम भी हर रोज हो रहे हैं. आज हम आपको जिस स्कैम के बारे में बताने वाले हैं, वह इन दिनों युवाओं के साथ खूब हो रहा है. खासतौर से ऐसे युवाओं के साथ जिनकी सैलरी थोड़ी कम है. सबसे बड़ी बात कि ये धोखाधड़ी आपको पैसे का नुकसान नहीं करती, बल्कि ये आपके सिबिल स्कोर को खराब कर देती है.
यह स्कैम कैसे होता है?
भारत में डेटा प्राइवेसी कानूनों की कमजोरी का फायदा उठाकर कई एजेंसियां आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर और पैन नंबर इकट्ठा कर लेती हैं. इसके बाद ये एजेंसियां आपको कॉल करके नए क्रेडिट कार्ड पर ऊंची लिमिट का वादा करती हैं. कॉल करने वाले लालच देते हैं कि आपको 50 हजार रुपये या उससे अधिक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
लेकिन वास्तविकता में, जब आप कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं और सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लेते हैं, तो आपको बहुत कम क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड दिया जाता है. इसे ऐसे समझिए कि एक व्यक्ति को 50,000 रुपये की लिमिट का वादा किया गया, लेकिन कार्ड की लिमिट सिर्फ 25,000 रुपये निकली. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो यह आपके सिबिल स्कोर पर असर डाल सकता है.
कैसे खराब होता है आपका CIBIL स्कोर?
दरअसल, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एक तरह के छोटे लोन की तरह होता है. अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट का बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर डाल सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके कार्ड की लिमिट 25,000 रुपये है और आप 20,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 75% हो जाता है, जो आदर्श रूप से 30% से कम होना चाहिए. उच्च यूटिलाइजेशन रेशियो आपके CIBIL स्कोर को कम कर सकता है.
इन एजेंसियों का उद्देश्य केवल कार्ड बेचना होता है, क्योंकि हर क्रेडिट कार्ड बेचने पर उन्हें कमीशन मिलता है. इसलिए वे ग्राहकों को अधिक क्रेडिट लिमिट का झांसा देकर कार्ड बेचते हैं, लेकिन असल में कम लिमिट देकर ग्राहकों की वित्तीय स्थिति और क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव डालते हैं.
कैसे बचें इस धोखाधड़ी से?
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए आप सीधे बैंक से संपर्क करें. एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमेशा सीधे बैंक से संपर्क करें. बैंक द्वारा दी गई जानकारी अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित होती है. इसके अलावा कार्ड की शर्तें पढ़ें. यानी किसी भी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने से पहले उसकी शर्तें ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें.
अगर कोई एजेंसी कॉल करके आपको क्रेडिट कार्ड की पेशकश करती है, तो उसकी वैधता की पुष्टि जरूर करें. इसके अलावा अगर आपको किसी एजेंसी द्वारा धोखा दिया गया है, तो तुरंत बैंक और संबंधित प्राधिकरण को इसकी सूचना दें.
ये भी पढ़ें: Rule Change 2025: LPG सिलेंडर, कार के दाम और पेंशन, 1 जनवरी से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, जेब पर होगा सीधा असर