Credit Card: इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करिए 2 लाख तक की शॉपिंग, फ्री हेल्थ चेकअप सहित मिलेंगे कई लाभ
Credit Card: कार्ड के जरिए ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Personal Accident Insurance) और परमानेंट डिसेबिलिटी (Permanent Disability) होने पर 10 लाख का बीमा कवर भी मिलता है.
Credit Card Scheme of UCO Bank: देश में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे हैं. कई बैंक और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देती रहती है. देश की सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) ने नया डेबिट कार्ड रुपे सेलेक्ट स्कीम (RuPay Select Contactless Debit Card) लॉन्च की हैं. इस कार्ड की मदद से ग्राहक 2 लाख रुपये तक की शॉपिंग (Shopping) कर सकते हैं. इसके अलावा आप 50,000 रपये तक एटीएम से भी निकाल सकते हैं. बता दें कि यूको बैंक ने यह सुविधा ग्राहकों के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर शुरू की है.
मीडिया वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक, इशराक अली खान ने कहा कि रुपे सेलेक्ट कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (RuPay Select Contactless Debit Card) प्रीमियम और एचएनआई (HNI) को बैंक के ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए बनाया गया है. इसमें आम जिंदगी से जुड़ी सभी चीजों को शामिल करना जैसे जिम जिम सदस्यता, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज सुविधा को भी शामिल किया गया है.
कार्ड पर मिलेगा बीमा का कवर (Insurance Cover)
आपको बता दें कि यूको बैंक (UCO Bank) ने नया डेबिट कार्ड रुपे सेलेक्ट स्कीम के तरत ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर मिलता है. इस कार्ड के जरिए ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Personal Accident Insurance) और परमानेंट डिसेबिलिटी (Permanent Disability) होने पर 10 लाख का बीमा कवर भी मिलता है. इसके साथ ही कार्ड धारक पीओएस (PoS) या ई-कॉमर्स ( e-commerce) के जरिए 2 लाख तक की शॉपिंग भी कर सकते हैं. वहीं एटीएम से कैश निकालने की लिमिट 50,000 रुपये तक की कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Golden Card: आयुष्मान कार्ड से Omicron का होगा फ्री इलाज या देने होंगे पैसे? ये है सभी नियम और शर्तें
मिलेगी फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा
बता दें कि इस स्कीम के तहत ग्राहक हर महीने दो घरेलू लाउज और 15 शहरों के 25 से अधिक एयरपोर्ट्स पर लाउंज में फ्री एक्सेस की भी सुविधा मिलेगी. वहीं 300 से ज्यादा शहरों में 500 से अधिक लाउंज का फायदा इस कार्ड के जरिए मिलेगा. इसके साथ ही कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम हेल्थ चेकअप (Complimentry Premium Health Checkup) की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही 15 दिनों की मुफ्त जिम मेंबरशिप और मेंबरशिप बढ़ाये जाने पर 40-50 प्रतिशत की छूट का फायदा आप इस कार्ड के जरिए ले सकते हैं.