Credit Card Special Offers for Shopping: देश में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने लगे हैं. कई बैंक और कंपनियां ग्राहकों (Customers) को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देती रहती है. आजकल कर ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते वक्त क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इस कारण कई बैंक और  ई-कॉमर्स कंपनियां (E-Commerce Company)  भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्कीम लाती रहती हैं. आज हम आपको ऐसी क्रेडिट कार्ड स्कीम (Credit Card Scheme) के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से हर शॉपिंग पर 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं.


इस कार्ड से मिलेगा यह लाभ
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत फेमस प्लेटफार्म है. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) का ऑप्शन लाया है. इस इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर आपको हमेशा 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. सबसे खास बात इस ऑफर की ये है कि इस कैशबैक की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. पहले इस कार्ड को मास्टर कार्ड (Mastercard) के साथ लॉन्च किया था लेकिन, मास्टर कार्ड देश में बैन होने के कारण इसे वीजा (Visa) प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया है.


कैशबैक की कोई लिमिट नहीं है
आपको बता दें कि इस कार्ड को आप चाहें जितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने पर किसी तरह की लिमिट नहीं रखी गई है. इसके साथ ही इसके कैशबैक के ऑफर्स फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सामान्य ऑफर्स से अलग हैं. इस कार्ड को कोई भी सैलरीड (Salaried Person) या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति (Self Employed Person) ले सकते हैं. सैलरीड व्यक्ति की सैलरी कम से कम 15,000 रुपये प्रति महीना और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति की आय 30,000 रुपये प्रति माह तक होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: LIC Policy: रोजाना के 28 रुपये के निवेश में चाहते हैं लाखों का फायदा? एलआईसी की यह पॉलिसी है बेहद फायदेमंद


कार्ड को यूज करने पर मिलेंगे कई फायदे
-इस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) पर शॉपिंग करने पर स5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.
-आप Cleartrip, PVR, Uber, Swiggy, Curefit, Tata 1mg और Tata Sky के पेमेंट पर 4 प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं.
-साल भर में आप 4 एयरपोर्ट लाउंज फ्री एक्सेस ले सकते हैं.
-400 से लेकर 4000 रुपये का पेट्रोल खरीदने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ होगा.
-इस कार्ड के जरिए आपको Tap and Pay की सुविधा मिलती है जिसमें कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card लॉक होने के बाद नहीं हो सकता है बायोमेट्रिक, ये है इसे लॉक और अनलॉक का पूरा प्रोसेस