(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Credit Card Spending Declines: ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते जनवरी महीने में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में आई गिरावट, आरबीआई ने जारी किया डाटा
Credit Card Spending: जनवरी 2022 में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाला खर्च घटकर 87700 करोड़ रुपये रहा है. जबकि दिसंबर में ये खर्च 93900 करोड़ रुपये रहा था.
Credit Card Spending Declines In January 2022: कोरोना महमारी के ओमिक्रोम वैरिएंट के चलते राज्यों द्वारा बंदिशे लगाये जाने के चलते जनवरी महीने में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में कमी आई है. जनवरी 2022 में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाला खर्च घटकर 87700 करोड़ रुपये रहा है. जबकि दिसंबर में ये खर्च 93900 करोड़ रुपये रहा था. आरबीआई द्वारा जारी किए गए डाटा में या बाते सामने आई है.
आरबीआई के डाटा के मुताबिक जनवरी 2022 में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च 87700 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि जनवरी 2021 के 64700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जबकि अक्टूबर 2021 में त्योहारी के सीजन के दौरान क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग एक लाख करोड़ रुपये जा पहुंचा था. हालांकि कोरोना महामारी के पूर्व के समय से कोरोना महामारी के बाद के काल में क्रेडिट कार्ड से किए जाने खर्च में बढ़ोतरी आई है.
जनवरी 2022 में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स ने क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में कमी आई है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में 8 फीसदी की कमी आई है और ये 21700 करोड़ रुपये रहा है. आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का खर्च 5 फीसदी घटकर 18800 करोड़ रुपये रहा जबकि एसबीआई कार्ड्स होल्डर्स ने ने 2 फीसदी ज्यादा क्रेडिट कार्ड से खर्च किया और ये 19000 करोड़ रुपये रहा है.
जनवरी महीने में 1.30 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा 2.40 लाख नए क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं आईसीआईसीआई बैंक का अमेजन के साथ को-ब्राडेंड क्रेडिट कार्ड इस संख्या को बढ़ाने में सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ है.
यह भी पढ़ें: