Credit Card: जनवरी में लोगों ने जमकर किया क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, जानें ई-कॉमर्स और ट्रैवल पर खर्च किए कितने पैसे
Credit Card: जनवरी 2023 में क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने जमकर इसका इस्तेमाल शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग के लिए किया है. RBI के आंकड़ों के अनुसार क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई राशि में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Credit Card Spending in January 2023: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत में जमकर हो रहा है. लगातार 11वें महीने यानी जनवरी 2023 में भी क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च (Credit Card Spending) होने वाली राशि 1 लाख करोड़ रुपये को पार गई है. इसमें सबसे ज्यादा पैसे लोगों ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग Credit Card Spending on Shopping) और ट्रैवलिंग जैसे चीजों के लिए खर्च किए हैं. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी, 2023 में क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों ने 1.27 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं दिसंबर में कुल खर्च 1.23 लाख करोड़ रुपये था. ऐसे में जनवरी में इस खर्च में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. वहीं पिछले साल की तुलना में जनवरी में यह खर्च 45 फीसदी तक बढ़ गया है.
ई-कॉमर्स में शॉपिंग के लिए जमकर हो रहा है क्रेडिट कार्ड का यूज
आरबीआई (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक लोग क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कर रहे हैं. जनवरी में कुल क्रेडिट कार्ड के खर्च का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा ग्राहकों ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए खर्च किया है. वहीं बाकी खर्च प्वाइंट आफ सेल (POS) के जरिए किए गए हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग ट्रैवलिंग जैसे फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग आदि पर जमकर पैसे खर्च कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण ट्रैवल टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब इसमें भारी बढ़त दर्ज की जा रही है. ऐसे में लोग ई-कॉमर्स शॉपिंग के अलावा सबसे ज्यादा पैसे ट्रैवल पर खर्च कर रहे हैं.
इस महीने क्रेडिट कार्ड के खर्च में दर्ज की गई मामूली बढ़ोतरी
देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड (SBI Card), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा जारी किया जाता है. इन तीनों बैंकों के कुल क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च की गई राशि में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. वहीं देश में सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Credit Card) के कुल खर्च में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें-