Credit card Spending: देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. क्रेडिट कार्ड के जरिए मिल रहे कैशबैक और ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पेमेंट इसके जरिए कर रहे हैं. जुलाई में लोगों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए लगभग 19 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च किया है. लोगों ने करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च किए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर ट्रांजेक्शन जुलाई, 2024 में 39 फीसदी बढ़कर 38.4 करोड़ पर पहुंच गए हैं.
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड टॉप 3 में शामिल
एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का भरोसा क्रेडिट कार्ड पर मजबूत हुआ है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट को सरल बना दिया गया है. सालाना आधार पर जुलाई, 2024 में न सिर्फ ट्रांजेक्शन बढ़े हैं बल्कि इनके जरिए खर्च की जाने वाली रकम में भी इजाफा हुआ है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड के जरिए हुए हैं. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने 9.9 करोड़ ट्रांजेक्शन जुलाई, 2024 में किए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर प्राइवेट सेक्टर का ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) रहा है. इस बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर ने 7.1 करोड़ ट्रांजेक्शन किए हैं. तीसरा स्थान 6.3 करोड़ ट्रांजेक्शन के साथ एसबीआई कार्ड (SBI Card) को मिला है.
औसत ट्रांजेक्शन वैल्यू भी बढ़ी, आगे भी बढ़ता रहेगा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
एचडीएफसी बैंक के यूजर्स ने जुलाई में 44,369 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उधर, आईसीआईसीआई बैंक के यूजर्स ने 34,566 करोड़ रुपये और एसबीआई यूजर्स ने 26,878 करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च किए हैं. जुलाई, 2024 के दौरान औसत ट्रांजेक्शन वैल्यू (Average Transaction Value) भी मासिक आधार पर 1.4 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ समय की सुस्ती के बाद लोग अब फिर से बड़ी मात्रा में क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने लगे हैं. ऐसे में यूपीआई की सफलता के बावजूद क्रेडिट कार्ड का भविष्य भारत में उज्ज्वल नजर आता है.
ये भी पढ़ें