Credit Card Transaction: भारत में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है. मार्च 2024 में क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्च का आंकड़ा पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. इस महीने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का खर्च मार्च 2023 से 20 फीसदी यानी 86,390 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है . वहीं फरवरी 2024 की तुलना में क्रेडिट कार्ड खर्च में 84,774 करोड़ रुपये यानी 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च में कुल क्रेडिट कार्ड का खर्च 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ी-


वहीं ऑफलाइन प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों के जरिए क्रेडिट कार्ड के खर्च में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह मार्च 2023 में 50,920 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,378 करोड़ रुपये हो गया है. देश में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या में भी इजाफा हुआ है. फरवरी 2024 में पहली बार देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या 10 करोड़ को पार की थी और मार्च 2024 में यह बढ़कर 10.20 करोड़ रुपये हो गई थी. पिछले साल मार्च में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 8.50 करोड़ थी. ऐसे में क्रेडिट कार्ड की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.


इस बैंक के क्रेडिट कार्ड का है सबसे ज्यादा मार्केट शेयर


पिछले वित्त वर्ष की मार्च की तिमाही तक सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स थे. इसका मार्केट शेयर 20.2 फीसदी था. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एसबीआई का नाम है. पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या 18.5 फीसदी है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का मार्केट शेयर 16.60 फीसदी है. चौथे नंबर पर एक्सिस बैंक का नाम है जिसका मार्केट शेयर 14 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट शेयर 5.80 फीसदी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के टॉप-10 क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाले बैंकों के पास कुल 90 फीसदी मार्केट शेयर है.


डेबिट कार्ड का घटता क्रेज


भारत में क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के बढ़ते ट्रांजैक्शन के बीच देश में डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन में भारी गिरावट आई है. मार्च 2024 में डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन में 30 फीसदी की कमी आई है. मार्च 2024 में स्टोर्स में कुल 11.60 करोड़ डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन किए गए हैं. वहीं ऑनलाइन कुल 4.30 करोड़ डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन किए गए हैं. वैल्यू में मार्च में डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन दुकानों में 17 फीसदी कम होकर 29,309 करोड़ और ऑनलाइन 16 फीसदी कम होकर 15,213 करोड़ रहा गया है.


ये भी पढ़ें-


Dividend Stock: इस IT कंपनी ने किया दशक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान, शेयरों में भी जबरदस्त तेजी