Credit Card Use: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इमरजेंसी के दौरान किया जाता है. क्रेडिट कार्ड पैसे नहीं होने पर लोगों की जरूरतों को पूरा करता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Credit Card Use) करने पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई फ्रॉड (Credit Card Fraud) के मामले सामने आ चुके हैं. अगर आप एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धोखाधड़ी के बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं
अपने क्रेडिट की डिटेल शेयर न करें
अपने क्रेडिट कार्ड के पिन, बैंकिंग पासवर्ड और मोबाइल बैंकिंग पासवर्ड को कभी भी शेयर किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आपको शेयर करने के लिए कोई मैसेज या ईमेल भेजा जाता है तो भी इसकी जानकारी न दें. बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मांगता है. HDFC बैंक के अनुसार कभी जरूरी हो तभी हेल्पलाइन नंबर पर ही कॉल करके जानकारी दें.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करें
आप अपने क्रेडिट पर लिमिट (Credit Card Limit) सेट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को विकल्प दिया जाता है कि वे एटीएम यूज, दुकानों पर स्वाइप करने, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन की लिमिट सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड की विशेष सुविधा को बंद कर सकते हैं और बाद में जब इस्तेमाल करना चाहें तो यूज कर सकते हैं.
ऑटोपे और रोजमर्रा के खर्च के लिए अलग-अलग कार्ड का उपयोग करें
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं, तो केवल एक कार्ड का उपयोग ऑटो पेमेंट जैसे फोन बिल, मासिक सदस्यता, ईएमआई आदि के लिए कर सकते हैं. इस कार्ड का उपयोग किसी अन्य खर्च के लिए न करें. आप डेली यूज के लिए दूसरे कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें लिमिट सेट है.
सावधान रहना
हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) की जांच करना एक अच्छी आदत है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, संदिग्ध शुल्क या लेनदेन के लिए बिलों की जांच करें और अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को इसकी रिपोर्ट करें. चोरी या धोखाधड़ी के मामले में घटना की तुरंत रिपोर्ट करें ताकि कार्ड पर किए गए लेनदेन के भुगतान से बचा जा सके.
न करें जल्दबाजी
स्कैमस्टर आमतौर पर क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को बड़ी मात्रा में कैशबैक का लालच देते हैं और बिल या शुल्क का भुगतान करने का अनुरोध करते हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल या मैसेज आता है तो घबराएं नहीं और तुरंत भुगतान करने में जल्दबाजी न करें. कोई आकर्षक ऑफर या डील न होने दें.