Credit Card Charges: क्रेडिट कार्ड पैसे नहीं होने पर भी खरीदारी करने की सुविधा देता है और हर महीने किस्त के तौर पर पैसे वसूल करता है. ऐसे में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं. हालांकि क्रेडिट कार्ड यूज करने के दौरान कई ऐसे चार्ज होते हैं, जिसके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं होती है या फिर कार्ड जारी करने वाली संस्था इसकी जानकारी नहीं देती है. 


क्रेडिट कार्ड पर ब्याज के साथ ही लेट पेमेंट और प्रोसेसिंग फीस के अलावा कई चार्ज वसूल किए जाते हैं, जिसे आपको जान लेना चाहिए. अगर इसे आप बिना जाने यूज करते हैं तो आप भारी नुकसान का भी सामना कर सकते हैं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपकी जेब खाली हो जाए. 


मेंटेनेंस चार्ज


क्रेडिट कार्ड के लिए कई कंपनियां मेंटेनेंस चार्ज लेती है. ये चार्ज सालाना हो सकता है, एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप एक्टिव हैं तो ये चार्ज जीरो भी हो सकता है या फिर कई रिवॉर्ड प्वॉइंट से इस चार्ज का भुगतान कर सकते हैं. कई कंपनियों के कार्ड से इसकी तुलना कर सकते हैं. 


कैश एडवांस फीस 


आप क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसों की निकासी एटीएम से कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपसे चार्ज वसूल किया जाएगा. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते वक्त कैश मत निकालें. 


देरी से भुगतान 


क्रेडिट कार्ड पर किस्त की देर से भुगतान करने पर चार्ज वसूला जाता है या यूं कहें कि जुर्माना लगाया जाता है. ये जुर्माना ज्यादा हो सकता है. ऐसे में समय पर किस्त का भुगतान करते रहने की आवश्यकता है.  


GST चार्ज


क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रांजैक्शन पर 18 फीसदी ​जीएसटी चार्ज लगाया जाता है. 


विदेश पैसा भेजना 


क्रेडिट कार्ड की मदद से विदेश पैसा भेजने पर बहुत ज्यादा पैसा वसूल किया जाता है. यह चार्ज ट्रांसफर किए गए अमाउंट का 1 फीसदी या फिर और ज्यादा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


EPFO Interest Rate: प्राइवेट नौकरी वालों को लगेगा झटका, पीएफ पर ब्याज होगा और कम!