आजकल लोग कैश पेमेंट करने के बजाए अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं.  बदलते समय के साथ लोगों के खर्च करने के तरीकों में भी बड़ा बदलाव आया है. पहले लोग कमाया करते थे उसके बाद खर्च करते थे. लेकिन, अब पहले वह खर्च करते हैं और बाद में उसके बिल का पेमेंट करते हैं. क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन होता है तो बैंक या फाइनेंशियल कंपनी किसी भी व्यक्ति को देती है.


लोग पूरे महीने क्रेडिट कार्ड द्वारा शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि खर्चे करते हैं और उसके बाद आखिर में उसका बिल पेमेंट करते हैं. वैसे तो क्रेडिट कार्ड के बहुत से फायदे भी है. जैसे बहुत सी ई-कॉमर्स कंपनियां क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट पर एक्स्ट्रा छूट देती है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पर आपको फ्यूल सरचार्ज का भी लाभ मिलता है. लेकिन, अगर आप इस कार्ड का लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं तो आपको लाभ के बजाए नुकसान हो सकता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जानते हैं जो किसी भी क्रेडिट कार्ड होल्डर को करने से बचना चाहिए-


क्रेडिट लिमिट का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त कई बार लोग एक कॉमन गलती करते हैं. वह गलती है क्रेडिट लिमिट का ध्यान न रखना. शॉपिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें के महीने के अंत में आपको इस सभी चीजों का बिल देना होगा. ऐसे में क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखकर ही शॉपिंग करें. वरना बाद में आप कर्ज में डूब सकते हैं.इसके साथ ही आपके सिबिल स्कोर पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है.


क्रेडिट कार्ड के जरिए न करें कैश ट्रांजैक्शन
ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालने की सुविधा भी ग्राहकों को दी दाती है. लेकिन, ऐसी स्थिति में आप पर भारी ब्याज का बोझ बढ़ता है. किसी तरह का कैश ट्रांजैक्शन करने पर आपके ऊपर 2.5 से 3.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज कंपनी या बैंक लगा सकती है. इस लिए बहुत जरूरत न पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड कैश न निकालें.


बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल सोच समझकर करें
ग्राहकों की सुविधा के लिए क्रेडिट कार्ड कंपनियां बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी देती है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके की बार लोग अपने पुराने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते हैं. लेकिन,ऐसा करने से पहले आप दो बार जरूर सोच लें क्योंकि कई बार ऐसा करने से लोग क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में फंस जाते हैं और एक कर्ज से निकलने के लिए बार-बार लोन की सुविधा लेते हैं.  


ये भी पढ़ें-


भूल गए हैं EPF का यूएएन पासवर्ड तो न हो परेशान, कुछ ही मिनटों में इस तरह जनरेट करें नया पासवर्ड


बच्चों के पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन के साथ लें SBI का स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे