Credit Card: खो गया है क्रेडिट कार्ड तो न हो परेशान, इस तरह घर बैठे कर सकते हैं कार्ड ब्लॉक
Block Credit Card: क्रेडिट कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के बीच अगर कहीं खो जाए तो बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. कार्ड का बड़ी आसानी से गलत इस्तेमाल हो सकता है.
Tips to Block Credit Card: पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में बहुत तेजी से बदलाव आए हैं. ऐसे में एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) का प्रयोग तेजी से बढ़ा है. कोरोना महामारी के बाद से इसमें सबसे ज्यादा उछाल देखी गई है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना पसंद कर रहा है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का प्रयोग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग क्रेडिट कार्ड का जमकर इसलिए इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि बैंक अलग-अलग तरह के कई ऑफर्स देते हैं. इस कार्ड से कई तरह के रिवार्ड प्वाइंट भी मिलते हैं.
क्रेडिट कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के बीच अगर यह कहीं गायब हो जाए तो बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. इस कार्ड का बड़ी आसानी से गलत इस्तेमाल हो सकता है. ऐसे में अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं गायब हो गया है तो इसे तुरंत ब्लॉक करा दें. अगर आपको क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का तरीका नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आज हम आपको घर बैठे क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं-
मोबाइल के जरिए करें ब्लॉक
क्रेडिट कार्ड चोरी या गायब हो जाने की स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं. इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर (Customer Care) पर कॉल करके कार्ड को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट (Credit Card Block) कर सकते हैं. इसके बाद कार्ड बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा.
वेबसाइट के जरिए करें ब्लॉक
मोबाइल के अलावा आप बैंक की वेबसाइट (Bank Website) पर जाकर कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आप अपने अकाउंट को लॉगइन करें. इसके बाद आप आसानी से अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) दर्ज कर सकते हैं. यहां आपको क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखेगा उसे चुनें. इसके बाद आप आसानी से कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pan Card: व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके पैन कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, इस तरह तुरंत कराएं ब्लॉक
मोबाइल ऐप के जरिए करें ब्लॉक
आप क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए मोबाइल ऐप (Mobile App) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड (Mobile App Download) करना होगा. इसके बाद इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद क्रेडिट कार्ड सर्विसेज (Credit Card Services) पर जाकर कार्ड ब्लॉक कर दें.
ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card: एसबीआई के जरिए आप कर सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई, ये है इसका आसान तरीका
SMS के जरिए करें कार्ड ब्लॉक
आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड को SMS के जरिए भी ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से अपने बैंक को मैसेज करना होगा. इसके बाद आपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट पर आपके कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा.