क्रेडिट कार्ड रखने वाले ना करें ये गलतियां जो पड़ सकती हैं भारी, पता भी नहीं चलता और जेब पर चल जाती है कैंची
Credit Card Usage Tips: क्रेडिट कार्ड का यूज करना इतना भी आसान नहीं जितना प्रमोशनल कॉल्स पर लगता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करना और पैसे को सेफ भी रखना चाहते हैं तो यहां बताई गई बातों पर ध्यान दें.
Credit Card Usage Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल बेहद आम हो चला है और इसके साथ ही लोगों का खर्च भी बढ़ता चला जा रहा है. इसके पीछे सीधा सा कारण है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको लगता है कि पैसे तो बाद में चुकाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है जो क्रेडिट कार्ड के चलते कर्ज के जाल में हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोगों को क्रेडिट कार्ड के यूज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें नहीं पता हैं और वो इसके सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लिहाजा आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इन गलतियों से दूर रहना चाहिए.
हमेशा समय पर चुकाएं क्रेडिट कार्ड का बिल
क्रेडिट कार्ड से उतनी ही शॉपिंग या बिल पेमेंट करें जिनका बिल आप समय पर चुका सकें. अगर रीपेमेंट करने में देरी की तो भारी पेनल्टी के अलावा कुछ और नुकसान भी हो सकता है. हमेशा याद रखें कि क्रेडिट कार्ड के बिल समय पर पे करें जिससे इस पर लगने वाली पेनल्टी और भारी इंटरेस्ट से बच सके.
क्रेडिट कार्ड के बकाया पर काफी ज्यादा ब्याज वसूला जाता है और ये न चुकाने पर कैरी फॉर्वर्ड होता रहता है जिससे इस पर ब्याज भी लगता रहता है. बिल समय पर चुकाएं, इसके अलावा आपके लिए और कोई मूल मंत्र नहीं है.
क्रेडिट कार्ड पर नो ट्रांजेक्शन फीस और नो प्रोसेसिंग फीस को मानने से पहले जांचें
कई बार कंपनियां आपको ऑफर देती हैं कि नो ट्रांजेक्शन फीस और नो प्रोसेसिंग फीस वाला कार्ड आपको दे रहे हैं जिससे आपको टेंशन फ्री रहना होगा. लेकिन ये जांच लें कि वाकई में कंपनी कोई चार्ज तो नहीं काट रही है. अपने बैंक ट्रांजेक्शन्स के स्टेटमेंट में या क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में इस बात को अच्छी तरह जांच लें.
SBI के ग्राहकों को मिलती है फोन पर Debit Card Pin बदलने की सुविधा, जाने स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस