(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन बातों से रहें बचकर, आगे चलकर आपको होगी मदद
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले इन बातों से रहें बचकर, आगे चलकर हो सकती है परेशानी
नई दिल्लीः अपनी आय से अधिक खर्च करने वालों के लिए लोन लेना कई बार विकल्प के रूप में सामने आता है. लोगों को बार-बार भी अपनी आय से अधिक खर्च करने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए उनके पास क्रेडिट कार्ड का विकल्प होता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए आप एक बार में खर्च करके किश्तों में उसका भुगतान कर सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. हालांकि बहुत कम लोग ये जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के भी कुछ नियम हैं जिनका पालन न करने पर आपको आर्थिक मोर्चे पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यहां पर हम आपको उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
1. क्रेडिट स्कोर का ध्यान रखें क्रेडिट स्कोर तीन अंकों की एक संख्या होती है जिसके जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि आपने पहले जो लोन लिया है उसका पेमेंट समय पर किया है या नहीं. अगर आपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट सही समय पर किया है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है और बैंक भी लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. अगर आप समय से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्रेडिट स्कोर 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय किया जाता है. इसके लिए आपको ध्यान देना होगा कि क्रेडिट कार्ड का बिल, अपनी ईएमआई और क्रेडिट लिमिट का 40 फीसदी तक खर्च किया है तो आपका क्रेडिट स्कोर हाई रहेगा.
2. कब होता है क्रेडिट स्कोर लो अगर आपने समय से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया हो, अपनी ईएमआई भरने में चूक की हो और नियमित तौर पर क्रेडिट लिमिट का 50 से 60 फीसदी खर्च करते रहते हों तो आपका क्रेडिट स्कोर लो हो सकता है और आपको लोन मिलने में देरी हो सकती है.
3. हाई क्रेडिट स्कोर से मिलती है ये मदद कई बार आपको हाई क्रेडिट स्कोर का ये फायदा मिल सकता है कि बैंक आपको लोन आसानी से दे देते हैं. आपको लोन मिलने की प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता और लोन की कागजी कार्रवाई जल्दी-जल्दी पूरी हो जाती है. हाई क्रेडिट स्कोर का कुछ हद तक आपकी बैंक की इंटरेस्ट रेट्स पर भी असर पड़ता है. बैंक आपको कम रेट पर लोन ऑफर कर सकते हैं हालांकि ये हरेक बैंक के साथ नहीं होता बल्कि बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है.
4. हाई क्रेडिट स्कोर से फायदा एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं और आपने हरेक का समय से बिल पेमेंट, ईएमआई आदि दिया है तो आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर की बदौलत आगे भी नए क्रेडिट कार्ड और लोन मिलने में आसानी हो सकते हैं.
5. लोन ट्रांसफर में भी होगी आसानी अगर आपने लोन ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको इसमें आसानी हो सकती है. लोन ट्रांसफर के लिए बैंक आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करेगा और अगर ये ठीक या हाई होगा तो आसानी से आप लोन ट्रांसफर भी करवा पाएंगे.
इस तरह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए और इसके जरिए वो अपने कार्ड पर मैक्सिमम फायदा ले सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए कि वो आपके लिए कोई बोझ न बने बल्कि आपके लिए फाइनेंशियल हेल्प ही साबित हो.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.