क्रेडिट कार्ड खर्चों के लिए बन सकता है शानदार साथी, करने होंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक नियमों से जुड़े ये काम
Credit Cards: क्रेडिट कार्ड्स से शॉपिंग या पेमेंट्स समझदारी से किए जाएं तो ये आपको खर्चों को मैनेज करने का बेहतरीन साथी हो सकता है. बैंक या कार्ड कंपनी केवल क्रेडिट नहीं बल्कि कई और बेनेफिट देते हैं.
Credit Cards: क्रेडिट कार्ड हर किसी को पसंद नहीं आ सकते, क्योंकि अक्सर लोगों का मानना है कि वो आपके खर्चों को बढ़ा देते हैं. हालांकि किसी समझदार शख्स को इस प्लास्टिक मनी का सबसे अच्छा यूज करना बहुत अच्छे से आता है. क्या आपने कभी क्रेडिट कार्ड को ऐसे यूज किया है कि आपको पता चले कि कैश की तुलना में कार्ड से पेमेंट करना आपके लिए बेहतर है? खैर, ज्यादातर क्रेडिट कार्ड यूजर्स ऐसा नहीं करते क्योंकि वे इसके यूज से मैक्सिमम फायदा कैसे कमाएं? इसके तरीकों से अनजान हैं.
Saturn Consulting Group के डायरेक्टर निशांत खेमानी का कहना है कि किसने कहा कि आप क्रेडिट कार्ड का मैक्सिमम बेनेफिट नहीं उठा सकते हैं? आपके क्रेडिट कार्ड का बेस्ट यूज करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आप भारी मंथली बिलों को भी आसानी से चुका सकें. क्रेडिट कार्ड आपके किए गए खर्चों के लिए आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट क्या हैं और आपकी क्रेडिट कार्ड को यूज करने की सोच में गेम-चेंजर कैसे साबित हो सकते हैं, यहां आप जान सकते हैं.
रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिए आप क्या-क्या कर सकते हैं?
कैशबैक - आप कैशबैक के लिए अपने पॉइंट्स को एक्सचेंज कर सकते हैं. आपके क्रेडिट कार्ड में आपको अब तक मिले कैशबैक पॉइंट्स के बदले जितनी रकम बनती हो वो जमा कर दी जाएगी. आप इसका इस्तेमाल किसी भी पेंडिंग लोन का निपटान करने या अपने कोई भी पेंडिंग पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं.
वाउचर - आप ऑनलाइन शॉपिंग पर अलग-अलग वाउचर के लिए अपने पॉइंट्स का एक्सचेंज कर सकते हैं. आप बैंक के पार्टनर्स से खरीदारी करके भी उन्हें रिडीम करा सकते हैं. इनका इस्तेमाल आप मुख्य रूप से फ्लाइट, होटल बुकिंग, शॉपिंग वगैरह पर छूट पाने के लिए कर सकते हैं.
कैटलॉग
आप कई रोजाना के इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स वगैरह में से अलग-अलग चीजों को चुन सकते हैं और छूट हासिल कर सकते हैं. आप कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स के लिए भी अपने पॉइंट्स रिडीम करा सकते हैं.
अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे अधिकतम और आपके अनुकूल करें?
शॉपिंग का स्ट्रेटेजिक टाइम तय करें
बैंक अक्सर त्योहारी सीज़न के दौरान और अन्य मौकों पर कई ऑफर देते हैं. बैंक के पार्टनर सेल का ऐलान करते हैं तो उस समय शॉपिंग करना और भी फायदेमंद रहता है. कभी-कभी, जब तक बैंक कोई अनाउंसमेंट नहीं कर देता तब तक अपनी छोटी-मोटी खरीदारी को टालने से भी मदद मिल मिलती है.
चेतावनियों का ध्यान रखें
बैंक जबरदस्त रिवॉर्ड का एलान कर सकते हैं लेकिन इस शर्त के साथ कि आपको एक स्पेशल स्पेंडिंग लिमिट तक पहुंचना होगा. यदि आप उस खर्च की लिमिट तक पहुंचने में असफल रहते हैं तो आपके पास कोई ऑफर एप्लीकेबल नहीं हो सकता है. इस बात की देखते रहें कि आपको रिवॉर्ड और डिस्कांट के लिए और कितना एलिजिबिल होना चाहिए.
अपडेटेड रहें
कार्ड प्रदाता जब चाहें रिवॉर्ड्स और कैशबैक की शर्तों, रिवॉर्ड पॉइंट, ऑफर और स्कीम्स (लॉयल्टी बेनेफिट्स) की वैलिडिटी को बदल सकते हैं. इन बदलावों से सावधान रहें और कभी-कभार होने वाले बड़े कॉन्ट्रेक्ट्स की तलाश करें.
साइन-अप बोनस
जब भी आप किसी नए कार्ड के लिए साइन अप करते हैं, तो इसमें काफी चीजें वेलकम बोनस के तौर पर मिलती हैं. आप अपनी भारी खरीदारी पर छूट पाने के लिए अपना कार्ड खरीदने की योजना भी बना सकते हैं.
सैटर्न कंसल्टिंग ग्रुप के डायरेक्टर निशांत खेमानी ने सलाह दी है कि सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट्स हासिल करने के लिए पैसा खर्च न करें. जब भी आप खर्चों को करें तो अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. क्रेडिट कार्ड के साथ बढ़ता खर्च आपको खराब वित्तीय स्थिति में डाल सकता है तो एक बात का ध्यान रखें. कभी भी अपनी क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी से ज्यादा खर्च ना करें जिससे आपके खर्चों को नियंत्रण में रखने में मदद मिल सकती है.
ज्यादातर समय अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स से पेमेंट करें
अपने कार्ड को स्वाइप करके, आप तुरंत अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्पेसफिक पार्टनर मर्चेंट लोकेशन वाले काउंटर पर रिडीम कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ खास ऑनलाइन मर्चेंट पार्टनर्स के साथ किए गए ट्रांजेक्शन के पेमेंट के लिए अपने पॉइंट्स का यूज कर सकते हैं. ट्रांजेक्शन के बाद आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स आपकी शॉपिंग की कीमत के साथ एडजस्ट किए जाएंगे.
निष्कर्ष
क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन साधन बन सकता है जिससे आप अपने खर्चों को भी पूरा कर सकते हैं और इनके रिवॉर्ड पाइंट्स के जरिए अतिरिक्त बेनिफिट भी हासिल कर सकते हैं. बस आपको यहां बताई गई बातों को प्रैक्टिस में लाना होगा और अपनी शॉपिंग की थोड़ी ज्यादा सावधानी से प्लानिंग करनी होगी.