7 Best Credit Cards : अक्सर सफर पर जने वाले लोग कई बार वक्त से काफी पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं. फिर अपनी फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार करते हैं. इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा फ्री में प्रदान करते हैं.
HDFC बैंक रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड : इस कार्ड के इस्तेमाल से आप साल में 12 बार बिना एक रुपये चुकाए बिल्कुल फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकेंगे. यह सुविधा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही टर्मिनलों के लिए उपलब्ध है. प्रायोरिटी पास से कार्ड होल्डर के अलावा दूसरे मेंबर्स भी साल में 6 बार एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
ICICI बैंक साफिरो वीजा क्रेडिट कार्ड : इस कार्ड के इस्तेमाल से कस्टमर साल में हर तीन महीने में नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस कर सकेंगे.
ICICI एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड : ICICI बैंक का यह कार्ड आपको फ्री में अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज के इस्तेमाल की सुविधा प्रदान करता है.
कोटक महिंद्रा बैंक : कोटक महिंद्रा बैंक का मोजो प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से आप साल में आठ बार एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड : साल में पिछले तीन महीने में अगर इस कार्ड से आपने कम से कम 50 हजार रुपये खर्च किए हैं, तो भारत के कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों के एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा का आप फायदा उठा सकेंगे.
एक्सिस बैंक ACE क्रेडिट कार्ड : यह कार्ड भी साल में चार बार नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज को एक्सेस करने की सुविधा देता है.
Yes प्राइवेट क्रेडिट कार्ड : इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से दुनियाभर के 120 देशों के 850 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा का लाभ फ्री में उठा सकेंगे.
SBI कार्ड प्राइम : इस कार्ड के इस्तेमाल से आप साल में चार साल इंटरनेशनल लाउंज का एक्सेस कर सकेंगे. यह सुविधा आपको हर तीन महीने में दो विजिट के दौरान मिलेगी. वहीं अपने देश में साल में आठ बार फ्री में लाउंज के इस्तेमाल की सुविधा है. इसका लाभ आप हर तीन महीने में अपने अधिकतम दो विजिट पर ले सकेंगे.
हालांकि, ध्यान में रखने वाली बात ये भी है कि इस फैसिलिटी के तहत सारे एयरपोर्ट लाउंज नहीं आते हैं. जैसे कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Encalm Prive जैसे कुछ लाउंज ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल केवल बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्री ही कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें