Credit Suisse: क्रेडिट सुईस का स्टॉक ऑल टाइम लो पर, कंपनी ने मांगा 100 दिन का समय, जानें पूरा मामला
Credit Suisse: कंपनी के सीईओ Ulrich Koerner ने अपनी कंपनी के निवेशकों से सब कुछ ठीक करने के लिए 100 दिन का समय मांगा है.
Credit Suisse Share Price Fall: स्विट्जरलैंड की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) के शेयर ने मार्केट में अपना ऑल टाइम लो (All Time Low) पर पहुंच गई है, जिसके बाद कंपनी के शेयर को लेकर निवेशकों के बीच चिंता बढ़ी गई है. आपको बता दे कि कंपनी के सीईओ Ulrich Koerner ने अपनी कंपनी के निवेशकों से सब कुछ ठीक करने के लिए 100 दिन का समय मांगा है. कंपनी के सीईओ ने जुलाई 2022 में अपना पदभार संभाला था. इसके अलावा सीईओ Ulrich Koerner ने कहा कि वो 27 अक्टूबर को स्ट्रैटेजिक अपडेट का ऐलान करने वाले हैं.
इतनी हुई गिरावट
मालूम हो कि 1 साल पहले क्रेडिट सुईस का मार्केट कैप 22.3 बिलियन डॉलर चल रहा था. लेकिन आज कंपनी की मार्केट वैल्यू 10.4 बिलियन डॉलर पर आ गई है. क्रेडिट सुईस के शेयर में 56.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर का प्राइस 3.92 डॉलर है. बैंक के 5 साल का सीडीएस 10 साल के ऊपरी स्तर पर आ गया है.
CDS में 15 फीसदी उछाल
इस कंपनी को लेकर सोमवार सुबह से ट्विटर पर कई सारे पोस्ट देखने को मिले है. लेकिन कंपनी की क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (CDS) में 15 फीसदी का उछाल देखा गया है. आपको बता दे कि CDS का मतलब है कि यह कंपनी के डिफॉल्ट होने की प्रॉबैविलिटी कितनी है. साल की शुरुआत कंपनी का सीडीएस 57 bps हुआ करता था, जो कि अब बढ़कर 247 bps पहुंच गया है.
निवेशकों के लिए सन्देश
कंपनी की ओर से अपने निवेशकों के लिए एक सन्देश दिया गया है. कंपनी के सीईओ ने इस मेमो में लिखा है कि शेयर की कीमत कंपनी की वित्तीय हालत को सही नहीं बता रही है. बैंक की मजबूत कैपिटल बेस और लिक्विडिटी पोजीशन है.
ये है वजह
कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो 1 साल पहले क्रेडिट सुईस का 22.3 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप था, जो कि आज घटकर 10.4 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. एक साल में कंपनी के मार्केट कैप में 53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सीनियर डील-मेकर Jens Welter ने 27 साल के बाद छोड़ा और ग्लोबल क्रेडिट Products Daniel McCarthy ने इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें -
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!