Credit Suisse-UBS Deal: स्विस बैंक क्रेडिट सुइस के चेयरमैन एक्सल लेहमैन ने बैंक को दिवालिएपन के कगार तक पहुंचाने के लिए शेयरधारकों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि बैंक को बचाने के लिए केवल दो ही विकल्प बचे थे या जिसमें पहला था कि यूबीएस के साथ क्रेडिट सूइस के विलय को स्वीकार कर लिया जाए या फिर बैंक को डूब जाने दिया जाए. एक्सल लेहमैन ने कहा बैंक को संकट से उबारने के लिए हमारे पास समय नहीं बचा था. 


रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट सुइस के चेयरमैन ने शेयरधारकों के गुस्सा को झेलने के बाद स्विस बैंक को दिवालिएपन तक पहुंचाने के लिए शेयरधारकों से माफी मांगी है. बैंक के चेयरमैन  एक्सल लेहमैन ने कहा माफीनामा जारी करते हुए कहा कि बैंक का कायाकल्प करने का उसके पास समय नहीं बचा था. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बैंक को संकट से उबारने में सफर होंगे.  एक्सल लेहमैन ने कहा कि मैं माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का खेद है कि भरोसे को पहुंचे नुकसान को रोकने में असमर्थ रहे. क्रेडिट सुइस को यूबीएस ने अधिग्रहण कर लिया है जिसके लिए स्विटजरलैंड को इमरजेंसी कानून लाना पड़ा. 


एक साल से क्रेडिट सुइस के चेयरमैन पद पर रहे एक्सल लेहमैन ने कहा कि हमारे पास केवल दो विकल्प बचे थे. उन्होंने कहा कि जिस हफ्ते हमारे प्रतिद्वंदी यूबीएस के साथ क्रेडिट सुइस के विलय का फैसला लिया गया, हमारा मानना था कि बैंक का कायाकल्प किया जा सकता है.  लेकिन तेजी के साथ बदल रहे हालात के बाद बैंक लगातार नीचे की ओर जा रहा था जिसका मतलब था कि बैंक को अब बचाया नहीं जा सकता है. 


वर्षों से नुकसान झेल रहे क्रेडिट सुइस पतन के कगार पर आ चुका था. लेकिन स्विस अधिकारियों द्वारा बैंक को बचाने को जो प्लान का तैयार हुआ जिसमें यूबीएस के साथ विलय शामिल था. एक्सल लेहमैन ने कहा कि अंत तक, हमने एक समाधान खोजने के लिए कड़ा संघर्ष किया. हमारे पास केवल दो विकल्प थे, सौदा या दिवालियापन.  


क्रेडिट सुइस अपने को कायाकल्प करने में जुटा था. लेकिन अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के पतन से जोरदार झटका लगा जिसके बाद मुश्किलें बढ़ गई. डिपॉजिट्स  निकालने का दौर शुरू हुआ तो स्विस सरकार ने यूबीएस के पास बेलआउट के लिए रूख किया. जिसके बाद यूबीएस 3 बिलियन स्विस फ्रैंक ($3.3 बिलियन) में क्रेडिट सुइस को खरीदने के लिए सहमत हो गया, जो इसके पहले के मार्केट वैल्यू का छोटा हिस्सा था. 167 साल पुराने बैंक Credit Suisse को जो वैल्यूएशन ऑफर किया गया है वो इसके असल मूल्य से काफी कम था. 


क्रेडिट सुइस के लिए खतरा केवल इस बैंक और स्विट्जरलैंड के लिए ही संकट नहीं है बल्कि दुनियाभर के बैंकिंग सिस्टम के लिए एक चुनौती बन सकता था. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट सुइस दुनिया के सबसे बड़े वैल्थ मैनेजर संस्थानों में से एक है. इसका नाम 30 सबसे बड़े ग्लोबल सिस्टेमैटिक इंपोर्टेंट बैंक्स में से एक है और अगर ये डूब जाता तो वैश्विक फाइनेंशियल सिस्टम पर इसका बुरा असर देखा जाता.


ये भी पढ़ें 


Russia-Japan Oil Deal: रूस से कच्चा तेल खरीदकर जापान ने अमेरिका समेत दूसरे पश्चिमी देशों को डाला सकते में!