Air Fare Hike for INDvsPak Cricket Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला अक्सर रोमांचक और दिलचस्प होता है. इस बार वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है. 15 अक्टूबर को इन दोनों टीमों की बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में होगा. यहां बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है. इसी के मद्देनजर, अहमदाबाद के लिए घरेलू किराया चार गुना से ज्यादा बढ़ गया है.
एक दशक से ज्यादा समय के बाद भारत में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. ऐसे में यह मुकाबला देखने के लिए प्रशंसक टिकटों के लिए मारामारी कर रहे हैं, जिस कारण हवाई किराया बढ़ गया है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भारत में मुकाबला जनवरी 2013 को दिल्ली में खेला गया था. इसके बाद भारत में इन दोनों के बीच कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया था.
किराये में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
ट्रैवल पोर्टल्स के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो पता चलता है कि 15 अक्टूबर के मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद के लिए इंदौर का हवाई किराया 330 प्रतिशत तक बढ़ गया है और यह करीब 11,300 रुपये हो गया है, जबकि अक्टूबर महीने के बाकी दिनों में औसत किराया 2,600 रुपये था.
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए हवाई किराया अक्टूबर के सामान्य हवाई किराए से 250 फीसदी बढ़कर 17,500 रुपये हो गया और मुंबई से किराया करीब 13,000 रुपये हो चुका है, जबकि औसत किराया इस मार्ग के लिए 4,000 रुपये है. 14 अक्टूबर को जयपरु से अहमदाबाद के लिए किराया अभी 17,000 रुपये है, जबकि अक्टूबर के बाकी दिनों को औसत किराया 6,300 रुपये था.
इसी तरह, हैदराबाद से किराया 200 फीसदी बढ़कर 18,000 रुपये और कोच्चि से किराया 230 फीसदी बढ़कर 23,000 रुपये हो चुका है. कोलकाता से अहमदाबाद के किराया 130 फीसदी बढ़ा है, जो कि 23,000 रुपये है. चडीगढ़ के लिए 13,000 रुपये और बेंगलुरु के लिए हवाई किराया 10,000 रुपये हो गया है.
होटलों के भी बढ़े दाम
विश्व कप के दौरान यात्रा और टिकटों की खोज में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक रात के लिए होटल में ठहरने का शुल्क 10 गुना तक बढ़ गया है. कुछ लोगों का कहना है कि लग्जरी होटलों ने प्रति रात के लिए 50,000 रुपये तक का शुल्क लिया है. वहीं सफर के लिए अन्य किराये में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि भारत पाकिस्तान से सात बार वर्ल्ड कप में खेल चुका है और सातों बार पाकिस्तान को मात दी है.
ये भी पढ़ें