Crorepati Mutual Fund Schemes: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्यूचुअल फंड्स ऐसे फंड्स होते हैं जो अपने निवेशकों के लिए पैसा तो बनाते ही हैं पर साथ में टैक्स भी बचाने का काम करते हैं. और आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि ऐसे कई इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ( Equity Linked Savings Scheme) वाले  म्यूचुअल फंड्स स्कीमें हैं जिनके शुरू होने के बाद जिन निवेशकों ने इन फंड्स में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हर महीने 10000 रुपये का निवेश किया है उन निवेशकों को इन फंड्स ने करोड़पति बना दिया है. 


इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी सात इक्विटी लिंक्ड म्यूचुअल फंड्स स्कीमें हैं जिन्होंने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. और इन स्कीमों के लॉन्च होने के बाद से किसी निवेशक ने 10000 रुपये का एसआईपी शुरू किया हो तो निवेशकों का कॉरपस 25 सालों में 1 करोड़ रुपये को भी पार कर चुका है. 


एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड


उदाहरण के लिए एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (SBI Long Term Equity Fund) सबसे पुराने ईएलएसएस फंड है. और पिछले 25 सालों में जिन निवेशकों ने 10000 रुपये का एसआईपी इस फँड में किया उका निवेश बढ़कर 5.66 करोड़ रुपये हो गया है. इस फंड ने निवेशकों को सालाना 19.42 फीसदी का रिटर्न दिया है.  


HDFC ELSS टैक्स सेवर स्कीम


एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर स्कीम (HDFC ELSS Tax Saver Scheme) ने भी अपने यूनिटधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 10000 रुपये का एसआईपी शुरू किया हो तो उसका कॉरपस बढ़कर 5.08 करोड़ रुपये बढ़कर हो चुका है. इस फंड ने सालाना 18.77 फीसदी के दर से रिटर्न दिया है. 


आईसीआईसीआई प्रू ELSS टैक्स सेवर फंड


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की आईसीआईसीआई प्रू ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (ICICI Pru ELSS Tax Saver Fund) में भी अगर 25 साल पहले किसी निवेशक ने 10000 रुपये का एसआईपी शुरू किया हो उसका निवेश बढ़कर 4.92 करोड़ रुपये हो चुका है. इस फंड ने निवेशकों को 18.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


फ्रैंकलिन इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंड


फ्रैंकलिन इंडिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Franklin India ELSS Tax Saver Fund) भी उन टैक्स सेविंग स्कीमों में शामिल है जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस फंड में एसआईपी के जरिए निवेशकों ने 10000 रुपये का निवेश किया हो तो उनका निवेश बढ़कर बढ़कर 4.52 करोड़ रुपये हो चुका है और इस फंड ने 18.06 फीसदी का रिटर्न दिया है.


रिटर्न देने के साथ बचाता है टैक्स भी


आपको बता दें इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम वाले टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स ऐसी स्कीमें होती हैं जिसमें निवेशक बेहतर रिटर्न के साथ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बचाने के लिए निवेश करते हैं. ईएलएसएस फंड्स में किया जाने वाला निवेश तीन सालों के लिए लॉक-इन पीरियड में रहता है.   


ये भी पढ़ें


IPO Update: अमीर निवेशक नहीं लगा रहे आईपीओ में पैसा! एनटीपीसी ग्रीन-स्विगी-हुंडई मोटर तरस गए HNI इंवेस्टर्स के निवेश के लिए