Crorepati Investors: साल 2025 अभी सपनों के परवान चढ़ने का समय है. वे नए सपने जो भविष्य में आपको आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बनाने जा रहे हैं, सबसे खास हैं. उनके लिए तो और भी खास हैं जो अभी-अभी कॉलेज से निकल रहे हैं और करियर की दौड़ लगाना शुरू करने वाले हैं. उनके लिए 2025 खास साल हैं. क्योंकि अभी से पाई-पाई जोड़कर किया गया निवेश जीवन में बड़ी जिम्मेदारी के आते ही उनके पास बड़ा फंड जमा कर चुका होगा. इसलिए जेन Z साल 2025 में ही करोड़पति बनने की ओर पहला कदम बढ़ा दें. अपनी पॉकेट मनी से ही भविष्य के सुरक्षित निवेश से इसकी शुरूआत कर दें.
पहली सैलरी से करें एसआईपी की शुरूआत
अगर आपके करियर की शुरूआत हो गई है. जॉब मिल गया है तो पहले महीने से ही एसआईपी यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की शुरूआत कर दें. अभी आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी नहीं है तो यह लक्ष्य रखें की अपने वेतन का कम से कम एक तिहाई बचा लें. महीने में 500 रुपये का एसआईपी में निवेश भी आपको 25-30 साल में करोड़पति बना सकता है. जेन Z पांच हजार या 10 हजार रुपये महीने से इसकी शुरूआत कर सकते हैं. आगे अपने पोर्टफोलियो में और भी इन्वेस्टमेंट जोड़कर भविष्य में बड़े फंड के मालिक बनने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
बचत का आधा निवेश करें, आधा इमर्जेंसी फंड में डालें
आप अपने निवेश की प्रक्रिया को टूटने नहीं दें. उन्हें लगातार जारी रखने के लिए इमर्जेंसी फंड जरूर बना लें. छह से 12 महीने का इमर्जेंसी फंड रहने से आप टेंशन फ्री रह सकते हैं. इंसेटिव हो या बोनस, उसे इमर्जेंसी फंड में डालते जाएं. इस तरह अपनी कमाई में से एक तिहाई की बचत करें और बचत में से आधे का लॉन्ग टर्म निवेश करें. बाकी आधा इमर्जेंसी फंड में लगातार डालते जाएं. यह आपके बचत और निवेश दोनों ही पोर्टफोलियो को मजबूत रखकर जल्दी ही करोड़पति बना देगा. निवेश की शुरूआत कभी देर नहीं होती, लेकिन जितनी जल्दी फाइनेंशियल जर्नी शुरू कर देंगे, उतनी जल्दी आपके करोड़पति बनने का सपना पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: