Multibagger Stocks: पिछले कुछ दिनों में स्टॉक मार्केट में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स 0.35 फीसदी गिरकर 65,397 पर था और निफ्टी 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 19500 पर बंद हुआ था. हालांकि इस गिरावट के बाद भी स्टॉक मार्केट में कुछ शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. वहीं लॉन्ग टर्म में कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. 


ऐसा ही स्टॉक दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी के हैं. इस कंपनी ने शॉर्ट टर्म में भी बेहतरीन रिटर्न दिया है और निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है. नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के शेयर ने एक साल के दौरान 116 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने के दौरान इस कंपनी के स्टॉक ने 36.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


कभी 87 पैसे का था ये शेयर 


एनसीसी के शेयर 5 अक्टूबर 2001 को केवल 87 पैसे पर मिल रहे थे और आज इसके शेयर 155 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. करीब 22 साल के दौरान इसके शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. शुक्रवार को इसके शेयर 2.36 फीसदी गिरकर 155 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं एक हफ्ते के दौरान इसके शेयर 7 फीसदी तक गिर चुके हैं. अधिकतम 20 साल के दौरान इस स्टॉक ने 2,744 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


एक लाख लगाने वाले बने करोड़पति


अगर एनसीसी कंपनी के शेयर में किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसे 2 लाख 16 हजार रुपये हो जाते. वहीं छह महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश करने वालों के पास आज 1.36 लाख रुपये होते. साथ ही पांच साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों के पास आज के समय में 2 लाख 31 हजार रुपये होते. इसी तरह 20 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों के पास आज 28 लाख रुपये से ज्यादा रकम होती. वहीं 2001 में 1 लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों के पास आज करोड़ों रुपये होते. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें