Stock Picks For 2025: आ गया सेंसेक्स-निफ्टी का टारगेट, नए साल में नहीं किया इन स्टॉक्स में निवेश तो पछताओगे!
Sensex-Nifty Target For 2025: आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च के मुताबिक सेंसेक्स 94300 तो निफ्टी 28300 के आंकड़े को छू सकता है.
Best Stocks For 2025: साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. निफ्टी ने 26300 का नया हाई बनाया लेकिन इंडेक्स ने अपने गेन को गिरावट में गंवा दिया और करीब 10 फीसदी का रिटर्न निफ्टी ने निवेशकों को इस साल दिया है. मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने जोरदार प्रदर्शन दिखाया है और 2024 में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. लेकिन अब हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं तो निवेशकों के मन में एक ही सवाल है कि 2025 में बाजार कैसा रिटर्न देगा.
सेंसेक्स 94300 और निफ्टी 28300 तक जाएगा
आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) के मुताबिक निफ्टी 2025 में 28300 के आंकड़े को छू सकता है तो सेंसेक्स के 94300 तक जाने की संभावना है. यानि बाजार 2025 में डबल डिजिट रिटर्न दे सकता है. और हालिया गिरावट बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश का बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. ऐसे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च 2025 के लिए निवेशकों के निवेश लिए 8 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं जो निवेशकों को छप्पड़फार रिटर्न दे सकता है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर बुलिश ICICI Direct
अपने रिसर्च नोट में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 2025 के लिए जो पहला स्टॉक चुना है वो है महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra). रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक 3600 रुपये तक जा सकता है मौजूदा लेवल 3049 रुपये से शेयर 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. इस लिस्ट में दूसरा स्टॉक है केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) जो निवेशकों को 24 फीसदी रिटर्न दे सकता है और स्टॉक 390 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 315 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
फार्मा-हेल्थकेयर स्टॉक्स देगा बेहतरीन रिटर्न
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने तीसरा स्टॉक के तौर पर पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) को चुना है जो 26 फीसदी के उछाल के साथ 320 रुपये क जा सकता है जो फिलहाल 255 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नारायण हृदयालय (Narayana Hrudalaya) का शेयर अपने निवेशकों को 23 फीसदी रिटर्न देने के साथ 1600 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 1297 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
आदित्य बिरला एएमसी-रैमको सीमेंट्स देगा शानदार रिटर्न
आदित्य बिरला एएमसी (Aditya Birla AMC) का शेयर 985 रुपये तक जा सकता है और 817 रुपये के लेवल से 21 फीसदी उछाल दे सकता है. रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) का शेयर 22 फीसदी के उछाल के साथ 1180 रुपये तक जा सकता है जो 966 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
L&T और टेक्नो इलेक्ट्रिक का स्टॉक खरीदने की सलाह
एल एंड टी (Larsen & Toubro) के शेयर भी जोरदार उछाल आ सकता है और 18 फीसदी के गेन के साथ 4262 रुपये तक जा सकता है जो 3608 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग (Techno Electric and Engineering) आईसीआईसीआई डायरेक्ट के उन स्टॉक्स के लिस्ट में शामिल है जो 23 फीसदी के अपसाइड के साथ 1920 रुपये तक जा सकता है जो अभी 1560 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें