Crorepati Tips: रिटायरमेंट तक 50 करोड़ का कॉरपस बनाने का फॉर्मूला मिलेगा यहां पर!
Retirement Corpus: मिडिल क्लास भी चाहता है कि रिटायरमेंट तक उसके पास करोड़ों का कॉरपस हो जिससे वर्किंग लाइफ के बाद जीवन सुखद रहे. उसके लिए निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी तैयार करना होगा.
Crorepati Tips For Middle Class: मिडिल क्लास से आने वाले लोग जो मिडिल लेवल की नौकरी करते हैं सीमित आय होने के चलते उनके लिए रिटायरमेंट करोड़ों रुपये का कॉरपस तैयार करना बेहद कठिन होता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि निवेश और बचत की बेहतर रणनीति तैयार की जाए तो रिटायरमेंट तक करोड़ों का कॉरपस तैयार करना कोई कठिन काम नहीं है. यह एक इन्वेस्टमेंट फंडा है, जिसे अपनाकर आप 50 करोड़ तक का फंड जमा कर सकते हैं.
मान लीजिए किसी की उम्र 23 साल की है. उसने नौकरी करना अभी-अभी शुरू किया है. ऐसे में 60 साल की उम्र तक नौकरी करता है तो 37 साल की उसकी वर्किंग लाइफ होगी. मान लीजिए कि उस व्क्ति का वेतन 60 हजार रुपये महीना है. ऐसे में अगर वह 22 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से SIP के जरिए निवेश करता है तो 12 फीसदी के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के हिसाब से वह 60 साल की उम्र तक आसानी से 50 करोड़ बनाने के लक्ष्य को हासिल कर सकता है.
22 हजार रुपये प्रति महीना एसआईपी में निवेश करने पर दो लाख 64 हजार रुपया हो जाएगा. 17 फीसदी के कंपाउंड ग्रोथ के आधार पर सालभर में ही आपका पूरा फंड दो लाख 81 हजार रुपये का हो जाएगा. पहले साल से ही फंड में कंपाउंडिंग नजर आने लगेगी. 10 साल बाद मिनिमम सैलरी बढ़ने के आधार पर भी आप 51 हजार 875 रुपये हर महीने एसआईपी में जमा कर सकते हैं. इस तरह कंपाउंडिंग के बाद आपका कुल फंड 74 लाख 23 हजार रुपये का हो जाएगा. 20 साल बाद आपकी मंथली एसआईपी 1,34,550 रुपये की होगी. उस समय तक आपका कुल फंड चार करोड़ 37 लाख रुपये पर पहुंच चुका होगा.
30 साल बाद होगा 19 करोड़ 43 लाख का फंड
आप अपनी बढ़ती सैलरी के हिसाब से अगर एसआईपी का स्टेक भी बढ़ाते जाएंगे तो 30 साल बाद आपकी मंथली एसआईपी तीन लाख 48 हजार रुपये हो जाएगी. 37 साल बाद 60 साल पूरे होने तक आपके रिटायरमेंट के समय एसआईपी में मंथली कंट्रीब्यूशन 6 लाख 80 हजार का हो चुका होगा. इसी तरह फंड 51 करोड़ रुपये को पार कर चुका होगा.
ये भी पढ़ें: