ATF Prices Reduced: कच्चे तेल के दामों में कमी के चलते हवाई ईंधन के दामों में कमी की गई है. एविएशन टर्बाइल फ्यूल के दाम में भी 0.7 फीसदी की कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती की जानकारी दी है. माना जा रहा है कि एटीएफ के दामों में कटौती का फायदा एयरलाइंस को होगा जिसका असर हवाई किराये पर पड़ सकता है. इस वर्ष एटीएफ की कीमतों में चौथी बार कटौती की गई है.
जानें दिल्ली में एटीएफ के नए दाम
राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,21,041.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. इसमें 874 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है. कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,27,523.33 रुपये पर आ गई है. मुंबई में एटीएफ के दाम 1,20,001.74 रुपये पर आ गए हैं. चेन्नई में एटीएफ के दाम 1,25,589.88 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. बता दें कि मई 2022 में एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे थे और ये 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर पर चले गए थे.
क्या होगा असर
एटीएफ के दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों की परिचालन लागत में कमी आएगी. आज से घरेलू रुट्स के लिए हवाई किराये तय करने का अधिकार एयरलाइंस को मिल गया है. अब तक घरेलू हवाई यात्रा के किराये का लोअर और अपर सीमा सरकार तय कर रही थी. माना जा रहा है इस कटौती का फायदा यात्रियों को एयरलाइंस सस्ते हवाई सफऱ के तौर पर दे सकती हैं. बता दें कि एक एयरलाइंस विमाननन कंपनी की ऑपरेशनल कॉस्ट में 60 फीसदी हिस्सा एटीएफ का होता है.
ये भी पढ़ें