Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट, नोएडा पटना समेत कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में कई जगहों पर बदलाव हुआ है. वहीं कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. नोएडा समेत कई शहरों में ईंधन सस्ता हुआ है.
Petrol-Diesel Price on 27th June 2023: केंद्र सरकार ने जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के संकेत दिए हैं. इस बीच, तेल कंपनियों ने मंगलवार यानी आज के ईंधन के रेट्स जारी कर दिए हैं. कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं बाकी शहरों में अभी भी ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. मामूली गिरावट के साथ डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 69.37 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूट ऑयल की कीमत 0.21 फीसदी गिरकर 74.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. सरकार की ओर से संकेत दिए गए थे कि जल्द ही कच्चे तेल के हिसाब से ईंधन की कीमतें तय की जाएंगी.
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर पर है
किन शहरों में सस्ते और महंगे हुए पेट्रोल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर पर है. गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये है. प्रयागराज में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 46 पैसे बढ़कर 97.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44 पैसे बढ़कर 90.59 रुपये प्रति लीटर है.
यहां भी बदले ईंधन के दाम
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 49 पैसे बढ़कर 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे बढ़कर 95.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर का फ्यूल रेट कैसे जाने
मैसेज के जरिए आप अपने शहर को फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर, इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
EPFO Deadline Extended: ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन चुनने की डेडलाइन 11 जुलाई तक बढ़ाई