Paints Stocks: कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी ( Crude Oil Price Hike) का खामियाजा तो पूरे भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy) को उठाना पड़ सकता है. लेकिन शेयर बाजार ( Indian Stock Market) में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के चलते सबसे ज्यादा पिटाई पेंट्स कंपनियों ( Paints Companies) के शेयरों की हो रही है. क्योंकि महंगे कच्चे तेल का बड़ा खामियाजा पेट्स बनाने वाली कंपनियों को उठाना होगा. महंगे क्रूड आयल के चलते इनकी लागत बढ़ जाएगी जिससे पेंट्स कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ेगा. आपको बता दें पेंट्स बनाने वाली कंपनियों के लिए क्रूड ऑयल सबसे प्रमुख कच्चे माल में से एक है. 


पेंट्स कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट
सोमवार को इंडिगो पेट्स का शेयर 11 फीसदी नीचे गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 1498 रुपये तक जा लुढ़का. इंडिगो पेट्स का शेयर फिलहाल  1536 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पेंट्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर में तो बीते कई दिनों से गिरावट जारी है. एशियन पेंट्स का शेयर 5 फीसदी गिरकर 2601 रुपये तक जा गिरा तो फिलहाल 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 2658 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एशियन पेंट्स का 52 हफ्ते का हाई 3590 रुपये है.  Kansai Nerolac Paints के शेयर में भी 5 फीसदी की गिरावट रही और ये 423 रुपये तक नीचे चला गया. बर्जन पेंट्स 2.79 फीसदी गिरकर 634 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शालिमार पेंट्स Akzo Nobel India के शेयरों में भी गिरावट देखी गई है. 


पेंट्स के दाम बढ़ने का आसार 
कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल के बाद पेंट्स बनाने वाली कंपनियों को अपने पेंट्स के दाम बढ़ाने की दरकार पड़ेगी क्योंकि उनकी लागत बढ़ गई है. जाहिर है इसका असर मांग पर देखने को मिल सकता है. आम लोगों के लिए घर की रंगाई पुताई महंगी हो सकती है. यही वजह है कि पेंट्स कंपनियों के शेयरों में स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें. 


Rupee Weakens: डॉलर के मुकाबले रुपये सबसे निचले स्तर पर, एक डॉलर के मुकाबले 77 पर ट्रेड कर रहा रुपया


Gold Prices: रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कर रहा ट्रेड