Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Petrol-Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच कई शहरों में फ्यूल रेट बढ़ गए हैं तो वहीं कई जगहों पर कम हुए हैं.
![Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल crude oil price jump petrol diesel became expensive in these cities including Noida Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/3b817d25aa3d43ab8a7cdfbbaa0b02931687742427041666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल के दाम आज सुबह 6 बजे अपडेट कर दिए गए हैं. महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल चुके हैं. दूसरी ओर, पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करने को लेकर सरकार की ओर से संकेत दिए जा रहे हैं. अगर सरकार कोई फैसला लेती है तो लोगों को सस्ते ईंधन का लाभ मिल सकता है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुका है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.90 फीसदी गिरावट के साथ 69.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 74.68 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो जल्द ही 75 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को छू सकता है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये और डीजल 14 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये है. वाराणसी में एक लीटर पेट्रोल 24 पैसे बढ़ा है और यहां कीमत 97.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 41 पैसे बढ़कर 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अपने शहर के हिसाब से चेक करें फ्यूल रेट
अगर आप पेट्रोल-डीजल का रेट अपने शहर का चेक करना चाहते हैं तो आपको एसएमएस करना होगा. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)