Petrol Diesel New Rates: इंटरनेशन मार्केट में आज क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. कच्चे तेल के दाम 0.36 फीसदी तक गिर चुके हैं. इसी बीच देश के तेल कंपनियों ने आज यानी 14 मार्च 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है. 


देश की राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ शहरों में इसके दाम गिरे हैं तो कुछ में पेट्रोल-डीजल के प्राइस बढ़ गए हैं. नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जिसमें 6 पैसे की कमी आई है. वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है. 


इन जगहों पर सस्ता हुअ पेट्रोल-डीजल 


गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम में 34 पैसे की कमी आई है. यहां पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल ₹ 96.47 प्रति लीटर और डीजल ₹ 89.66 प्रति लीटर है, जिसमें 10 पैसे की गिरावट आई है. पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम 107.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जिसमें 2 पैसे की कमी आई है. 


देश के प्रमुख शहरों में फ्यूल के दाम 


मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 


कच्चे तेल के दाम 


इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 80.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जिसमें .07 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं क्रूड ऑयल WTI फ्यूचर 0.07  फीसदी गिरकर 74.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 


अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेट्ज जानें


पेट्रोल डीजल के नए रेट चेक करने के लिए एसएमएस करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर जानकारी ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Saving: बचाना चाहते हैं इनकम टैक्स, तो इसी महीने निपटा लें ये जरूरी काम