Petrol Diesel Price on 29 January 2023: जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों के मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा पहुंचा है.  डबल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है तो भारत के लिए कच्चे तेल की खऱीद की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ चुका है और ये 79.98 प्रति डॉलर पड़ रहा है. 


जल्द राहत की उम्मीद


हाल ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने संकेत दिए थे कि सरकारी तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई हो जाती है तो वे पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करेंगी. सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल बेचने पर 5 रुपये प्रति लीटर के करीब मुनाफा हो रहा है लेकिन डीजल बेचने पर 13 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी रहती है तो इस नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.  


फरवरी में राहत!


एत फऱवरी 2023 से कच्चे तेल के दामों में और कमी आने के आसार हैं. सऊदी अरब ने कच्चे तेल के दामों में  कमी करने का फैसला किया है. सउदी अरब एक फरवरी से एशियाई देशों और यूरोप में सस्ते दामों पर कच्चा तेल बेचेगा. सउदी सरकार ( Saudi Government) की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरैमको (Saudi Aramco) ने फरवरी 2023 में एशिया में बेचे जाने वाले सभी प्रकार के कच्चे तेल के दाम घटा दिए हैं. सऊदी अरब 60 फीसदी कच्चा तेल लॉन्ग टर्म कॉंट्रैक्ट के तहत एशिया में एक्सपोर्ट करता है जिसके लिए हर महीने कीमत की समीक्षा की जाती है. भारत, चीन, जापान और साउथ कोरिया सऊदी अरब से तेल खरीदने वाले सबसे बड़े खरीदार देशों में शामिल हैं. 


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव


दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


ये भी पढ़ें- Ashneer Grover: अशनीर और उनकी पत्नी को BharatPe से कितनी मिलती थी सैलरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा