Crude Oil Price on New High: कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में आग लगी हुई है और इसकी कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों पर जा रही हैं. आज कच्चे तेल के दाम 9 साल (9 Year High) से ज्यादा की उंचाई पर आ गए हैं. फरवरी 2013 के बाद पहली बार ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम 118 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जा चुके हैं. 


118 डॉलर पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड
यूक्रेन पर रूस का हमला तेज होने के बीच अमेरिका समेत अन्य प्रमुख देशों की सरकारों द्वारा रणनीतिक भंडारों से तेल जारी करने की प्रतिबद्धता के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. युद्ध की आशंका गहराने के बाद भी स्टॉक और अन्य बाजारों में एक दिन पहले की तुलना में ब्रेंट क्रूड 5.43 डॉलर बढ़कर 113.40 डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं यूएस एसएंडपी 500 शुरुआती कारोबार में 0.9 फीसदी की बढ़त पर रहा.


फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार
फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कांग्रेस के सामने दिए बयान में कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार है. यह वर्ष 2018 के बाद ब्याज दर में पहली बढ़ोतरी होगी. इन खबरों से अमेरिकी बाजार में कल तेजी देखी गई और यूएस मार्केट तेजी के दौर में कारोबार करते देखे गए.


स्ट्रेटेजिक रिजर्व से तेल जारी करने की खबर का भी असर नहीं
इससे पहले, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के सभी 31 सदस्य देशों ने अपने रणनीतिक भंडारों से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने पर सहमति जताई थी. उन्होंने तेल बाजार को यह संकेत देने के लिए यह कदम उठाया कि रूस के यूक्रेन पर हमले से तेल आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी. हालांकि यह कदम भी तेल के दूसरे सबसे बड़े निर्यातक रूस से आपूर्ति में व्यवधान को लेकर उपजी चिंताएं शांत नहीं कर पाया.


ये भी पढ़ें


रेलवे की माल ढुलाई में हुआ रिकॉर्ड इजाफा,, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी


JanDhan Account: जनधन खाताधारकों को मिलेगा पूरे 10,000 का फायदा, आप भी आज ही खुलवा लें अकाउंट