दुनिया का पहला Crypto क्रेडिट कार्ड लॉन्च, बिना शुल्क दिए ग्राहक मुफ्त में कर सकेंगे कार्ड का इस्तेमाल!
आमतौर बैंक जब क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को देते हैं तो इसके बदले किसी तरह की गारंटी नहीं लेते हैं. लेकिन, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में आपके द्वारा जमा किए गए डिटिजल एसेंट को गारंटी के रूप में रखा जाएगा.
Crypto Credit Card: पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो का क्रेज लोगों के बीच में बहुत तेजी से बढ़ा है. क्रिप्टो के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अब मार्केट में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च हो गया है. यह आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा. लेकिन, इस कार्ड का पेमेंट आपको बिटकॉइन, इथीरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी से करनी होगी. इस कार्ड को को नेक्सो (Nexo) और मास्टरकार्ड में मिलकर बनाया है. जो लोग क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाते हैं उन्हें अब इस कार्ड का लाभ मिलेगा. इस कार्ड में ग्राहकों के लिए कई नए और शानदार फीचर्स दिए हैं. इस कार्ड से शॉपिंग करने पर ग्राहक को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
क्रिप्टोकरेंसी के बदले मिलेगा क्रेडिट कार्ड
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, नेक्सो ने इस कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कार्ड को फिलहाल यूरोपियन देशों में ही लॉन्च किया जाएगा. मतलब, भारत में अभी ये कार्ड इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. यूरोपियन देशों में कार्ड के द्वारा यूजर शुल्क दिए बिना आराम से शॉपिंग कर सकेंगे. साथ ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को जारी करते वक्त कंपनी आपके द्वारा जमा किए गए क्रिप्टोकरेंसी को गारंटी के रूप में रखेगी. आमतौर बैंक जब क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को देते हैं तो इसके बदले किसी तरह की गारंटी नहीं लेते हैं. लेकिन, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में आपके द्वारा जमा किए गए डिटिजल एसेंट को गारंटी के रूप में रखा जाएगा. इस कार्ड के द्वारा यूजर डिजिटल एसेट को बिना खर्च किए औक कार्ड पर बिना कोई शुल्क दिए भी शॉपिंग कर सकता है.
इतनी मिलती है क्रेडिट लाइन
आमतौर पर जितने क्रेडिट कार्ड मिलते हैं वह सभी बिना गारंटी के इश्यू होते हैं लेकिन, इस क्रेडिट कार्ड में आपके क्रिप्टोकरेंसी की जमा वैल्यू के 90 प्रतिशत तक क्रेडिट लाइन मिलता है. यानी आप अपनी जमा क्रिप्टोकरेंसी में 90 प्रतिशत तक इस कार्ड के जरिए खर्च कर सकते हैं.
कार्ड में शुल्क न लगने की सीमा
इस कार्ड की खास बात से है कि इसे लेने के लिए आपको किसी तरह की मंथली फीस नहीं देनी होगी. इसके साथ ही इसमें कम मिनिमम रीपेमेंट या कार्ड इनैक्टिव चार्ज भी ग्राहक को नहीं देना होगा. इस कार्ड के द्वारा 20 हजार यूरो खर्च करने पर आपको किसी तरह के कार्ड शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. वहीं 20 हजार यूरो से ज्यादा के खर्च पर आपको ब्याज का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
CNG Price Hike: महंगाई का दोहरा वार, PNG के बाद अब CNG भी महंगी, यहां 2.5 रुपये बढ़ी कीमत
Petrol Diesel की कीमतों में राहत का सिलसिला जारी या लगा झटका, जानें आपके शहर में आज क्या हैं रेट्स