एक रात का बवाल और हो गया कंगाल ये अमेरिकी अरबपति! 24 घंटे में गंवाए 14.6 अरब डॉलर, जानें क्या रही वजह
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड रातोंरात लगभग कंगाल हो गए. अमेरिका के अरबपतियों में शुमार फ्रायड की संपत्ति 24 घंटे में 14.6 अरब डॉलर घट गई.
FTX के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried) रातोंरात कंगाल हो गए. एक दिन में उनके नेटवर्थ में लगभग 94 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई. उनकी संपत्ति घट कर 991.5 मिलियन डॉलर रह गई, जबकि वह 15.2 अरब डॉलर के मालिक थे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी अरबपति (Billionaire) की संपत्ति में एक दिन में आने वाली यह सबसे बड़ी गिरावट है.
30 साल के सैम बैंकमैन-फ्रायड की किस्मत में यह भूचाल तब आया जब उन्होंने घोषणा की कि उनके क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स को प्रतिद्वंद्वी बिनांस (Binance) खरीदने जा रहा है. मंगलवार को किए एक ट्वीट में विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बिनांस के हेड चैंगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) न कहा कि उन्होंने एफटीएक्स को खरीदने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने कहा कि यह छोटा क्रिप्टो एक्सचेंज नकदी के संकट से गुजर रहा है. इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद झाओ ने निवेश के दो मंत्र भी साझा किए.
कॉइनडेस्क (Coindesk) के अनुसार, एफटीएक्स बिकने की खबर आने से पहले सैम बैंकमैन-फ्रायड की कुल संपत्ति 15.2 अरब डॉलर थी. रातोंरात उनकी संपत्ति 14.6 अरब डॉलर घट गई. 30 वर्षीय अरबपति फ्रायड के लिए यह किसी झटके सम कम नहीं था. सोशल मीडिया पर ये एसबीएफ (SBF) के नाम से जाने जाते हैं. अगस्त में तो फॉर्च्यून मैगजीन ने यहां तक कहा था कि सैम बैंकमैन-फ्रायड कहीं अगले वॉरेन बफेट तो नहीं.
कौन हैं सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried)?
सैम बैंकमैन-फ्रायड के माता-पिता स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में प्रोफेसर हैं. फ्रायड ने अपनी पढ़ाई प्रसिद्ध Massachusetts Institute of Technology (MIT) से की है. 2017 में क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने वॉल स्ट्रीट में ब्रोकर का काम भी किया था.
सिर्फ 4 घंटे सोते हैं फ्रायड
शुद्ध शाकाहारी खाना खाने वाले फ्रायड 24 घंटे में सिर्फ 4 घंटे सोते हैं. कुछ ही समय में ये क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया की मशहूर शख्सियत बन गए. उन्होंने शपथ ली थी कि वह लगभग अपनी पूरी संपत्ति पशुओं के कल्याण और ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए दान कर देंगे.